बीमार होने पर झाड फूंक कराने जाती थी युवती, मुफ्ती करने लगा गंदी हरकत, अब बोल रहा - किसी और से निकाह नहीं होने दूंगा
उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक मुफ्ती पर झाड फूंक के बहाने दलित युवती से गलत काम करने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि युवती बीमार रहती थी, उसके माता-पिता उसे मुफ्ती के पास झाड़फूंक कराने के लिए जाते थे। जिससे वह ठीक हो जाती थी। आरोप है कि मुफ्ती की गंदी नजर युवती पर पड़ गई और वह उसके साथ गलत काम करने लगा। वहीं जब युवती के परिजनों ने पुलिस में मामले की शिकायत दी तो पुलिस ने मामले में हल्की दर्ज कर खानपूर्ति कर दी।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना बेनीगंज इलाके में कस्बा बेनीगंज की है। यहां रहने वाली दलित युवती ने एक मुफ्ती पर गंभीर आरोप लगाए है। युवती का आरोप है कि वह काफी बीमार रहती थी। जिसके चलते उसके माता-पिता उसे मोहल्ला कृष्णा नगर निवासी मुफ्ती इमरान के पास गए थे। पहली बार उसके माता-पिता उसे 2023 नवंबर में को झाड़फूक कराने के ले गए थे। इसके बाद उसकी तबियत ठीक हो गई थी।
युवती का कहना है कि जब भी उसकी तबीयत खराब होती थी। तभी वह इमरान के पास झाड़फूंक करवाने जाती थी। आरोप है कि इसी बीच इमरान की गंदी नीयत उस पर पड़ गई। वह तांत्रिक क्रिया कर उसे बुलाता था और उसके साथ गलत काम करता था।
आरोप है कि मुफ्ती युवती को धमकी देता था कि वो उसकी शादी किसी और नहीं होने देगा और उसके साथ निकाह करेगा। इससे परेशान होकर युवती ने पुलिस में मामले की शिकायत दी है।
पुलिस का कहना है कि युवती की शिकायत मिली है, मामले की जांच की जा रही है।