Viral Video: सड़क पार कर रही महिला के सामने अचानक आया बेकाबू ऑटो, इस बड़े हादसे में दिखा किस्मत कनेक्शन

 
Viral Video: सड़क पार कर रही महिला के सामने अचानक आया बेकाबू ऑटो, इस बड़े हादसे में दिखा किस्मत कनेक्शन
WhatsApp Group Join Now

Viral Car Accident Viral: अक्सर हमें सड़क पर चलने को लेकर सतर्कता बरतने के लिए कहा जाता है, इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण वर्तमान में हादसों का बढ़ना है, दिल दहला देने वाले हाथ से जिन से रूह तक कांप जाए और ऐसा कब किसके साथ हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. मगर कभी-कभी हम तो सही से चल रहे होते हैं लेकिन सामने वाले ही गलती कर बैठते हैं उसको देखते हुए बड़े बड़े हादसे हो जाते हैं।

मगर यह कहावत भी सो आने सच है कि जाको राखे साइयां मार सके ना कोई, आपकी किस्मत अच्छी हो तो सामने खड़ी मौत को भी मात दी जा सकती है. और ऐसा ही वीडियो हाल ही में देखने को मिला जहां महिला सड़क पार करते करते एकदम वाहन के सामने आने से बच गई। यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।


बाल–बाल बचे महिला की जान

हाल ही में इंटरनेट पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला सड़क पार करते समय फोटो के सामने आने के बावजूद सही सलामत बच जाती है। यह वीडियो IPS VC सज्जनार द्वारा शेयर किया जिसमें, एक महिला खाली सड़क पार कर रही थी और दूसरी तरफ अंदर बैठे चालक के साथ एक ऑटो खड़ा था.

सब ठीक-ठाक ही लग रहा था कि अचानक एक तेज रफ्तार बेकाबू सफेद कार खड़ी ऑटो से टकरा गई जिससे ऑटो पलट गई और कार आगे की ओर चली गई. इस दौरान महिला वहीं पर मौजूद थी और वह बिल्कुल बच गई। एक्सीडेंट के वक्त महिला के बाएं ओर कार निकली, जबकि दाएं ओर ऑटो पलट गई. दुर्घटना में महिला बाल-बाल बच गई. यह सब इतना तेजी से हुआ कि महिला को कुछ सोचने समझने का मौका ही नहीं मिला।

Narrow escape but how long do we depend on luck?

Be responsible on Roads
#RoadSafety pic.twitter.com/JEck2aXIuK

— V.C. Sajjanar, IPS (@SajjanarVC) September 1, 2022 ">

वीडियो हो रही है वायरल

वीडियो पोस्ट करते हुए आईपीएस वीसी सज्जनार ने लिखा, 'बाल-बाल बची लेकिन हम कब तक किस्मत पर निर्भर रहेंगे? सड़कों पर जिम्मेदार बनें.' साथ ही साथ उन्होंने लोगों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए कहा. बहरहाल वीडियो पर अलग–अलग प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, 'सर लोगों ने नियमों का पालन करना बंद कर दिया है, विशेष रूप से सड़क के गलत साइड पर गाड़ी चलाना.

वहीं' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'बहुत से लोग दूसरों की परवाह नहीं करते हैं और गैर-जिम्मेदाराना तरीके से तेज गति में गाड़ी चलाते हैं. आबादी वाले शहरी इलाकों में भी ये तेज गति से घूम रहे हैं और टक्कर मार रहे हैं. इस तरह के वीडियो जन जागरूकता के लिए बहुत अच्छे हैं.' ना केवल चलने वाले लोगों को बल्कि ड्राइव करने वाली चालकों को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी तभी जाकर सड़क दुर्घटनाएं कम हो सकती हैं।