Suhagrat Viral News: सुहागरात में दूल्हे ने नशे की गोली खाकर दुल्हन संग बनाए संबंध, दुल्हन को छुड़वाने के लिए बुलानी पड़ी पुलिस

 
Suhagrat Viral News: सुहागरात में दूल्हे ने नशे की गोली खाकर दुल्हन संग बनाए संबंध, दुल्हन को छुड़वाने के लिए बुलानी पड़ी पुलिस
WhatsApp Group Join Now


Suhagrat Video: उत्तराखंड के देहरादून से एक हैरान कर देने वाला मामला आया है। यहां पर एक नवविवाहित जोड़े की सुहागरात में ही पुलिस पहुंच गई। बताया जा रहा है कि दूल्हे ने वियाग्रा खाकर अनलिमिटेड संबंध बनाए, जिसके चलते दुल्हन को छुड़वाने के लिए पुलिस बुलानी पड़ी।

 

एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना देहरादून कोतवाली क्षेत्र में जोड़े की शादी की पहली रात के दौरान हुई. पीड़िता के पति को अब अपनी पत्नी की शिकायत के आधार पर अननैचुरल सेक्स संबंध सहित भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत आरोपों का सामना करना पड़ रहा है.

 Suhagrat Viral News: सुहागरात में दूल्हे ने नशे की गोली खाकर दुल्हन संग बनाए संबंध, दुल्हन को छुड़वाने के लिए बुलानी पड़ी पुलिस 2

बताया जा रहा है कि दूल्हे ने सुहागरात के दिन ही वियाग्रा की गोलियां खा ली थी जिसके बाद जैसे ही दुल्हन कमरे में आई तो उसके बाद दूल्हे ने संबंध बनाने शुरु कर दिये। दूध का गिलास पीने के बाद दूल्हे ने दुल्हन को अपने साथ संबंध बनाने के लिए उत्सुक किया।

बाद में बताया जा रहा है कि वियाग्रा की गोलियां खाने के चलते दूल्हा दुल्हन के साथ अनलिमिटेड संबंध बनाता रहा जिससे दूल्हन के पसीने छूट गए। लगातार संबंधों से परेशान होकर दुल्हन को छुड़वाने के लिए पुलिस बुलानी पड़ी।

Suhagrat Viral News: सुहागरात में दूल्हे ने नशे की गोली खाकर दुल्हन संग बनाए संबंध, दुल्हन को छुड़वाने के लिए बुलानी पड़ी पुलिस 4

अधिकारियों को दिए गए अपने बयान में, महिला ने बताया कि उसने 7 फरवरी, 2023 को देहरादून निवासी एक व्यक्ति से शादी की थी. उसने अपने पति पर अपनी शादी की रात को ताकत बढ़ाने के उद्देश्य से एक दवा के सेवन के बाद, बिना सहमति के यौन गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया था .

पीड़िता ने आगे दावा किया कि वह कुछ दिनों के लिए अपने मायके लौट आई और ससुराल लौटने पर, उसके पति ने उसकी इच्छा के विरुद्ध गैर-सहमति वाले कृत्यों को दोहराया। जब उसने विरोध किया तो वह शारीरिक हिंसा पर उतर आया और उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया.

Suhagrat Viral News: सुहागरात में दूल्हे ने नशे की गोली खाकर दुल्हन संग बनाए संबंध, दुल्हन को छुड़वाने के लिए बुलानी पड़ी पुलिस 76r

महिला ने अपने परिवार की रक्षा के प्रयास में लंबे समय तक इन परिस्थितियों को सहन किया. हालाँकि, जब स्थिति बर्दाश्त से बाहर हो गई, तो वह परेशान हो गई और अपनी शादी के ठीक 20 दिन बाद 27 फरवरी को अपनी कलाई काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. उसके पति ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी जान बच गई. 

पीड़ित महिला ने अब आरोपी पति के खिलाफ पुलिस को शिकायत देकर पर अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. इसके साथ ही पीड़िता ने पति और सास-ससुर पर दहेज लाने के लिए परेशान करने का आरोप लगाया है।.