अमेरिका में भारतीय मूल के परिवार से बर्बरता, 8 महीने की बच्ची समेत 4 लोगों के शव मिले

 
अमेरिका में भारतीय मूल के परिवार से बर्बरता, 8 महीने की बच्ची समेत 4 लोगों के शव मिले
WhatsApp Group Join Now

अमेरिका के कैलिफोर्निया में तीन दिन पहले अगवा किए गए पंजाबी परिवार के सभी सदस्यों के शव बरामद हो गए हैं। इनमें एक आठ महीने की बच्ची भी शामिल है। इन लोगों को मर्स्ड काउंटी से किडनैपप कर लिया गया था। उन्होंने इस पूरी घटना को भयानक और डरावना बताया है। अपरहण किए गए चारों की गोली मार कर हत्या की गई।

अमेरिका में भारतीय मूल के परिवार से बर्बरता, 8 महीने की बच्ची समेत 4 लोगों के शव मिले

मर्सिड काउंटी शेरिफ ऑफिस ने सोमवार को एक बयान में कहा कि 39 वर्षीय अमनदीप सिंह, 36 वर्षीय जसदीप सिंह, 27 वर्षीय जसलीन कौर, उनके आठ महीने के बच्चे आरोही ढेरी को किडनैप किया गया है। पुलिस ने संदिग्ध अपहरणकर्ता को हथियारबंद और खतरनाक बताया था।

पंजाब का रहने वाला था परिवार

अमेरिका में भारतीय मूल के परिवार से बर्बरता, 8 महीने की बच्ची समेत 4 लोगों के शव मिले

रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने जिस शख्स को हिरासत में लिया है, उसे सर्विलांस वीडियो में देखा गया था। वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी शख्स परिवार को जबरदस्ती ट्रक में धकेल रहा है। मारा गया परिवार पंजाब के होशियारपुर जिले के टांडा के हरसी गांव का रहने वाला है। मर्स्ड काउंटी से सोमवार को 36 साल के जसदीप सिंह, उनकी पत्नी जसलीन कौर (27 साल) और बेटी आरोही (8 साल) और 39 साल के भाई अमनदीप सिंह को अगवा किया गया था।