UP News: Instagram पर युवती को दोस्ती करना पड़ा महंगा, आबरू के साथ-साथ युवक ने लाखों रुपये भी ठगे, जाने पूरा मामला

 
 Instagram पर युवती को दोस्ती करना पड़ा महंगा, आबरू के साथ-साथ युवक ने लाखों रुपये भी ठगे, जाने पूरा मामला 
WhatsApp Group Join Now
UP बरेली: इंस्टाग्राम पर युवक से दोस्ती एक युवती बहुत महंगा पड़ गया। युवक ने मुंबई की युवती से विवाह करने के बाद उससे डेढ़ लाख रुपये ठग लिए।मुंबई से बरेली पहुंची पीड़िता ने पुलिस से शिकायत कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। 

बता दें कि मुंबई में मजदूरी करने गए बरेली के एक युवक ने इंस्टाग्राम पर पहले एक युवती से दोस्ती की फिर उससे विवाह करने का झांसा देकर दो माह तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। 

युवती से लिए डेढ़ लाख रुपये

युवती मुंबई से तलाश करते हुए सीबीगंज स्थित युवक के घर पहुंची। उसने इस मामले को लेकर में थाने में तहरीर दी है। मुंबई के भिवंडी की रहने वाली युवती ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि गांव महेशपुर निवासी युवक 6 महीने से मुंबई में रहकर कारचोबी का कार्य कर रहा था। इसी दौरान युवती की इंस्टाग्राम के माध्यम से उस युवक से दोस्ती हुई। दोनों एक साथ रहने लगे। 

युवती के दबाव बनाने पर युवक ने 6 सितंबर को विवाह कर लिया। दो दिन बाद युवक बोला कि उसकी मां की तबीयत ठीक नहीं है। मां का ऑपरेशन होना है, दो लाख रुपये की व्यवस्था कर दो वह लौटा देगा। इस पर युवती ने जेवर गिरवीं रखकर एक लाख रुपये और 50 हजार रुपये उधार लेकर उसे दिए। युवक रुपये लेकर घर आ गया। 

उसने युवती को फोन किया कि वह शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं। उसकी पत्नी मायके चली गई थी। अब पत्नी वापस आ गई है। उसने युवती का नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया।

युवती का आरोप

युवती का कहना है कि विवाह के दौरान दोनों के जो फोटो लिए गए था, उन फोटो को युवक ने चालाकी से उसके मोबाइल से डिलीट कर दिए थे। फिर भी जो फोटो उसके सहेलियों के पास हैं, वह फोटो उसने पुलिस को दिए हैं। पुलिस दोनों पक्षों से बातचीत कर रही है।