Up News: ब्वायफ्रेंड की शादी में सज धज कर पहुंची गर्लफ्रेंड, फिर किया कुछ ऐसा दुल्हे की निकल गई चीख
वहीं इस घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने युवती की बुरी तरह से पीट दिया। जानकारी के मुताबिक डुमरी गांव के युवक राकेश व उसके गांव की युवती लक्ष्मी का कुछ समय पहले से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खाई। लेकिन इसकी भनक उनके परिजनों को लग गई। दोनों एक ही गांव के थे, इस वजह से उनकी शादी के लिए घरवालों ने इन्कार कर दिया। लेकिन प्रेमिका अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ गई।
इस मामले को लेकर दोनों पक्षों में पंचायत हुई, जिसके बाद यह तय हुआ कि युवक को यहां से कहीं बाहर कमाने भेज दिया जाए। इसके बाद युवक राकेश दूसरे शहर में नौकरी करने के लिए चला गया। करीब 6 महीने तक वह गांव से दूर रहा। इस बीच उसके घरवालों ने उसकी शादी तय कर दी। जिसके बाद शादी के लिए युवक घर लौटा। मंगलवार को तय समय से उसकी बारात बारात निकली और गांव के काली मंदिर पर उसका परछावन हो रहा था। तभी बारात में सज धज उसकी प्रेमिका भी पहुंच गई। प्रेमिका एक पॉलीथिन में शौचालय की सफाई करने वाला तेजाब साथ लेकर आई थी।
लेकिन इस बात की भनक उसने किसी को न लगने दी। जिसके बाद वह दूल्हा बने अपने प्रेमी के पास पहुंची और अचानक तेजाब वाली पॉलीथिन उसके चेहरे पर दे मारा। तेजाब जैसे ही दूल्हे के चेहरे पर पड़ी वह छटपटाने लगा। जिसके बाद वहां पर शोर मच गया। आनन फानन में दूल्हे के परिजन उसे एक निजी अस्पताल में ले गए। वहां मौजूद लोगों ने लड़की की इस हरकत पर उसे पीटना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है शौचालय की सफाई वाला तेजाब होने से दुल्हे के चेहरे को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। निजी अस्पताल में उपचार करवाने के बाद उसकी बारात निकाली गई। वहीं युवती को कुछ लोग थाने लेकर चले गए।