UP Crime News: बहनोई के इश्क में पागल हुई तीन बच्चों की मां, प्रेमी से शादी करने के लिए उठाया ये बड़ा कदम
उत्तर प्रदेश के झांसी में बहनोई के इश्क में पगलाई 3 बच्चों की मां ने अपने पति की हत्या करा दी और इसके बाद पुलिस को गुमराह करते रही। पुलिस ने आरोपी महिला की मोबाइल कॉल डिटेल और घटनास्थल की लोकेशन के आधार पर महिला, उसके प्रेमी कमलेश और ममेरे भाई को अरेस्ट कर लिया है।
पुलिस पूछताछ में महिला ने बताया है कि वह अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी। इसलिए उसने अपने पति की हत्या की साजिश रची।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना रक्सा इलाके के गांव नदीपार गांव की है। 12 जुलाई 2024 की सुबह की सैर के लिए जब कुछ लोग नहर के किनारे टहल रहे थे तो एक लाश को देखकर चौंक गए।
इसके बाद लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की। शुरुआती जांच में पुलिस को लाश के पास जहर से भरी एक शीशी मिली।
इसके बाद पुलिस ने लाश के कपड़ों की तलाशी ली तो उसके पर्स के अंदर से आधार कार्ड मिला। जिसमें उसकी पहचान केशव जाटव (45) के रूप में हुई। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
वहीं आस-पास के लोगों से पूछताछ कर पुलिस युवक के घर पहुंची और मामले की जानकारी दी। मृतक केशव की पत्नी लक्ष्मी, दो बेटियों और बेटे का रो-रोकर बुरा हाल हो जाता है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
केशव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा होता है कि पहले उसकी गला दबाकर हत्या की गई। इसके बाद उसके प्राइवेट पार्ट को कुचला गया। इस रिपोर्ट को देखने के बाद पुलिस केशव की मौत की गुत्थी में उलझ जाती है। इसके बाद पुलिस केशव के परिजनों से पूछताछ करती है।
जिसमें पता चलता है कि केशव के घर पर उसकी पत्नी के बहनोई कमलेश का आना-जाना था। रात में लक्ष्मी अपने प्रेमी से बात करती है। इसके बाद पुलिस दोनों के कॉल रिकॉर्ड को निकालती है।
परिजनों का शक सही निकलता है। इसके बाद पुलिस तुरंत कमलेश को उठाती है और थाने लाकर सख्ती से पूछताछ करती है। इसके बाद कमलेश गुनाह कबूल कर लेता है।
पत्नी ने रची साजिश
पुलिस का कहना है कि केशव का गला घोंटने वाला कोई और नहीं बल्की कमलेश ही था और इस हत्याकांड की पूरी साजिश पत्नी लक्ष्मी ने रची थी। पुलिस पूछताछ में खुलासा होता है कि केशव की पत्नी लक्ष्मी के अवैध संबंध अपने बहनोई कमलेश के साथ थे। दोनों छिप-छिपकर मिला भी करते थे। थे।
लक्ष्मी अपने बहनोई से शादी करना चाहती थी लेकिन कमलेश इसके लिए तैयार नहीं था। वहीं, केशव अक्सर शराब पीकर लक्ष्मी के साथ मारपीट करता था।
ऐसे में लक्ष्मी ने एक खतरनाक प्लान तैयार किया। इस साजिश में कमलेश के ममेरे भाई रवि को भी शामिल किया गया। लक्ष्मी अपने प्रेमी से कोर्ट मैरिज करने का प्लान बना रही थी।