UP Crime News: पत्नी का कटा सिर हाथ में लेकर पैदल थाने पहुंचा था हैवान पति, पुलिस के भी उड़ गए थे होश, अब होगी फांसी
UP Crime News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में कोर्ट ने एक युवक को दोषी करार देते हुए फांसी की सजा सुनाई है। युवक ने अवैध संबंधों के शक के चलते अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गर्दन काटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद वह अपनी हैवानियत दिखाते हुए बाल पकड़कर कटे सिर को लेकर चौराहों से पैदल चल थाना पहुंच गया था। युवक की यह तस्वीर काफी वायरल हुई थी। वहीं यह नजारा देख राहगीर भी विचलित हो गए थे। करीब साढ़े तीन साल बाद कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है ।
दरअसल, यह मामला बांदा जिले के नेता नगर का है। ये क्षेत्र बबेरू कोतवाली में आता है। यहां रहने वाले किन्नर यादव (39) को अपनी पत्नी विमला देवी पर अवैध संबंध का शक था। आरोपी ने अक्टूबर 2020 में अपनी पत्नी की फरसे से गला काटकर हत्या कर दी थी। उसने अपनी पत्नी के कथित प्रेमी पर भी हमला किया था। इसके बाद आरोपी अपनी पत्नी का कटा हुआ सिर बाल से पकड़कर थाने पहुंच गया था। उसने यहां कहा कि ''साहब, मैंने अपनी पत्नी मार डाला.''।
महिला के कटे सिर को देखकर पुलिस वाले भी दंग रह गए। आनन-फानन में पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल दूसरे युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद महिला के पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया। कोर्ट ने आरोपी किन्नर यादव को दोषी करार दिया है और फांसी की सजा सुनाई है। इसके अलावा उस पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।