UP Crime: एटीएम और मोबाइल के लिए 12वीं के छात्र ने फूफा के साथ कर दिया ये कांड, मर्डर के महीने तक की 5 लाख की शॉपिंग, पुलिस भी रह गई हैरान

यूपी के प्रयागराज पिछले महीने हुई रिटायर्ड लोको पायलट मौत की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। 
 
एटीएम और मोबाइल के लिए 12वीं के छात्र ने फूफा के साथ कर दिया ये कांड, मर्डर के महीने तक की 5 लाख की शॉपिंग, पुलिस भी रह गई हैरान
WhatsApp Group Join Now

UP Crime: यूपी के प्रयागराज पिछले महीने हुई रिटायर्ड लोको पायलट मौत की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस का कहना है कि आनंद प्रकाश श्रीवास्तव की हत्या 12वीं क्लास के छात्र ने पैसों और मोबाइल के लिए की थी। लोको पायलट के एटीएम से पैसे निकलने के बाद पुलिस छात्र तक पहुंच पाई और इस मामले की खुलासा किया। 

जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज के करेली इलाके में रहने वाले रिटायर्ड लोको पायलट आनंद श्रीवास्तव की मौत के मामले में नया मोड आ गया है। पुलिस ने इस मामले में 12वीं कक्षा में पढ़ाई करने वाले एक छात्र को अरेस्ट किया है।

बताया जा रहा है कि आनंद प्रकाश की पत्नी की मौत पहले ही हो चुकी थी। उनका कोई बच्चा भी नहीं था। इसके अलावा वो अपनी कॉलोनी में भी किसी से ज्यादा मतलब नहीं रखते थे। हालांकि, आनंद प्रकाश के घर के पास उनका साला रहता था और उनके साले के बेटे का घर में अक्सर आना-जाना था। वह 12वीं की स्टूडेंट है।

बीते 15 अगस्त के दिन आरोपी अपने फूफा आनंद के घर एटीएम चुराने के इरादे से पहुंचा था और उसने ATM चुरा भी लिया था। इसके बाद वह 20 अगस्त की रात एक बार फिर आनंद के घर गया और वहां से फोन चुनाना चाहता था। हालांकि, आनंद ने आरोपी को रंगेहाथों पर पकड़ लिया। इसके बाद दोनों के बीच हाथपाई और आनंद को गहरी चोट लगी और वह गिर गए। 

बताया जा रहा है कि अगले दिन आरोपी छात्र फिर अपने फूफा आनंद के घर पहुंचा। जहां उसने खून से लथपथ शव को बिस्तर पर रख कर आग लगा दी। घर से धुआं निकलता देख पड़ोसियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया। 

ऐसे हुआ खुलासा 

पुलिस का कहना है कि इस मामले में खुलासा तब हुआ। जब आरोपी छात्र ने आनंद के एटीएम से खरीदारी करनी शुरू की। आनंद के खाते में 20 लाख रुपये थे। आरोपी छात्र ने उनमें से करीब 5.5 लाख खर्च कर दिए। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।