TTE Murder in Panipat: पानीपत में टीटीई की चाकू मारकर हत्या, घटना के बाद का वीडियो वायरल, पंजाबी और हरियाणवी गानों पर डांस करते दिखे बदमाश
हरियाणा में बदमाशों के होंसले बुलंद नजर आ रहे हैं। ना तो पुलिस उन्हें पुलिस का डर है तो ना ही उन्हें प्रशासन की कोई चिंता है। ऐसा ही कुछ बुधवार रात देखने पानीपत में को मिला। जहां सनौली रोड पर कुछ बदमाशों ने एक रेलवे TTE की चाकू मर कर हत्या कर दी।
इसमें उसका साथी भी गंभीर घायल हो गया। बताया जा रहा है कि हनुमान स्वरुप की आड़ में हथियारों से लैस नाकाबपोश बदमाशों से एक्टिवा सवार TTE और उसके साथी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी।
जिसके बाद बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। इस वारदात के बाद का एक वीडियो भी सामने आया जिसके देखा जा सकता हैं कि बदमाश सरेआम हथियार लहराते हुए पंजाबी हरियाणवी गानों पर नाच रहे हैं ।
वहीं इस घटना के बाद लोगों का कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक वे शव नहीं लेंगे। अगर उन्हें जबरदस्ती शव दे भी दिया जाता है तो वे दाह-संस्कार आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही करेंगे।
चाचा की शिकायत पर केस दर्ज
जानकरी के अनुसार चांदनीबाग थाना पुलिस को मृतक के चाचा ने शिकायत दी हैं जिसके बाद मामला दर्ज कर लिया गया है। मृतक के चाचा का कहना है कि जब वह 5 अक्टूबर को शाम करीब 7:30 बजे वह निशान मार्केट नजदीक पेट्रोल पंप से घर जा रहा था।
तो इस दौरान उसने देखा कि कुछ लड़के झगड़ा कर रहे हैं। जब वह उनके पास गया तो देखा उसका भतीजा मनप्रीत मलिक व दूसरा युवक उसके ही गांव का मनीष भी उनमे शामिल है। वहीं, बदमाश हाथों में लिए हुए चाकू और लाठी-डंडों से उनको मार रहे थे। इसके बाद वे मौके से फरार हो गए।
मृतक का दोस्त को भी आई गंभीर चोटें
इस हादसे के बाद हिम्मत सिंह अपने भतीजे मनप्रीत और उसके दोस्त मनीष को पर के एक नजदीक के निजी अस्पताल ले गया। जहां डॉक्टरों ने मनप्रीत को लगी गंभीर चोटों को देखकर रेफर कर दिया। मनीष को इलाज के लिए वहीं भर्ती कर लिया।
मनप्रीत को वहां से बिशन स्वरुप कॉलोनी स्थित अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं उसके दोस्त मनीष को भी गंभीर चोटें आई हैं।