Viral Video: युवक ने पुलिस वाले से की अभद्रता, मारपीट का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल
अंबाला में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक युवक ने पुलिसकर्मी के साथ बीच सड़क पर मारपीट की, आरोपी युवक भटिंडा का रहने वाला बताया जा रहा है। ये घटना 13 अक्टूबर की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं। एसपी अंबाला ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं।
सोशल मीडिया पर किसी ने इस मारपीट का वीडियो बनाकर पोस्ट करदिया जिसके बाद ये खूब सुर्खियां बिटोर रहा है। आरोपी युवक ने पुलिसकर्मी संग बीच सड़क पर जमकर मारपीट की। आरोपी युवक यहां नहीं रुका उसने सड़क से गुजर रही कई गाड़ियों के सामने खड़ा होकर उनके साथ भी बदतमीजी की है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने भी मामले का संज्ञान लिया है। एसपी ने इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
शुरुआती जांच में ये पता चला है कि पंजाब के बठिंडा का रहने वाला यह युवक मानसिक रूप से बीमार है। इसकी बीमारी का इलाज चल रहा है जिसकी वजह से ये कई बार ऐसी बीच सड़क पर तमाशे कर चुका है।