Bihar Crime News: महिला ने थाने पहुंचकर सुनाई आपबीती, पति की गैर मौजूदगी में देवर शराब पीकर आता है कमरे में और...!

 
Bihar Crime News: महिला ने थाने पहुंचकर सुनाई आपबीती, पति की गैर मौजूदगी में देवर शराब पीकर आता है कमरे में और...!
WhatsApp Group Join Now

बिहार के बक्सर के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मोहल्ले की रहने वाली विवाहित महिला ने थाने पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई। भाभी ने अपने देवर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है कि देवर रात को शराब पीकर उसके कमरे में आया और उसके साथ छेड़खानी की। महिला का कहना है कि उसका पति तीन साल पहले काम के लिए बाहर देश चला गया और वो अपने ससुराल में रहती है लेकिन उसका देवर शराब का आदी है और उसके साथ संबंध बनाने की कोशिश करता है।

तीन साल से पति रहते हैं बाहर

पीड़िता ने थाने में पुलिस को बताया कि उनकी शादी 2013 में ही हुई थी। इधर दो-तीन साल से उनके पति काम के सिलसिले में बाहर रहते हैं। जबकि वो अपने दो देवरों के परिवार के साथ घर पर ही रहती हैं। महिला के अनुसार पति के बाहर चले जाने के बाद से ही उनका एक देवर विक्की पांडेय उन पर गंदी निगाह रखता है। आए दिन गंदी नजरों से देखता है। इस बीच 21 सितंबर की रात नौ बजे देवर शराब के नशे में अपनी भाभी के कमरे में घुस गया।

भाभी के साथ करने लगा जबरदस्ती

इस दौरान देवर अपनी भाभी के साथ जबरदस्ती करने का प्रयास करने लगा। इस बीच पीड़िता ने जब शोर किया तो देवर वहां से भाग गया। इस दौरान वह मारपीट करते हुए भाभी को देख लेने की धमकी देकर भाग गया। घटना की शिकायत पीड़िता ने अपने पिता से की तो उन्होंने तत्काल नगर थाना को इसकी सूचना दी।

हालांकि, जब तक पुलिस पहुंची तब तक आरोपित भाग गया था। इधर घटना के तीन दिन बाद भी पुलिस को कोई कार्रवाई नहीं करते देख पीड़िता ने एसपी से इसकी लिखित आवेदन देते हुए शिकायत के साथ सुरक्षा की मांग की है।