Shocking News: पत्नी को लंबे समय से नहीं हो रहा था बच्चा, पति ने उठाया ये खौफनाक कदम, पुलिस ने ऐसे सुलझायी शॉकिंग कांड की गुत्थी
कोरिया (छत्तसीगढ़). हर दंपत्ति की यही ख्वाहिश होती है कि उन्हें सही समय पर संतान हो जाए। इसके लिए वह डॉक्टर से लेकर मंदिर-मस्जिद और गुरूद्वारे में जाकर माता टेकते हैं। लेकिन कभी आपने सुना है कि कोई इस मुराद को पूरा करने के चक्कर में किसी की हत्या कर दे। लेकिन छत्तसीगढ़ के कोरिया जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने अपने पड़ोस में रहने वाली महिला को मौत के घाट उतार दिया। उसे लगता था कि इसी महिला की वजह से ही उसकी पत्नी को कोई बच्चा नहीं हो रहा है।
ऐसे पुलिस तक पहुंची पूरी वारदात
दरअसल, यह चौंकने वाली घटना कोरिया जिले के पोढ़ी गांव की है। जहां शुक्रवार की शाम आरोपी ने 50 साल की महिला कलेसिया उर्फ कौशिल्या पर लोहे के धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। वहीं मृतक महिला के पति प्रेमसाय पंडो ने वारदात की सूचना देकर पुलिस मौके पर बुलाया। युवक ने बताया कि उनके ही गांव के उमेश कुमार केवट उसकी पत्नी को मारकर भाग गया। इसके बाद पुलिस ने तत्काल एक टीम का गठन किया और आसपास के इलाके में नाकेबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
जादू-टोने के शक में कर दी महिला की हत्या
जांच पड़ताल में पता चला कि आरोपी की पत्नी को शादी के कई सालों तक कोई औलाद पैदा नहीं हुई थी। सब जगह से निराशा मिलने के बाद वह अंधविश्वास के चक्कर में पड़ गए। इसके लिए वह जादू-टोने को सच मानने लगे। पति को लगने लगा था कि उनके पड़ोस में रहने वाली महिला ने उसकी पत्नी पर कोई जादू टोना किया है, जिसके कारण उसे संतान नहीं हो रही है। बस इसी कारण उसने महिला की हत्या कर दी।
आरोपी ने बयां की अपने अपराध की कहानी
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाली मृतक महिला कलेसिया उसके साथ अक्सर गाली गलौज करती थी। इतना नहीं वह मेरी पत्नी से जलती थी। वो पूजा-पाठ भी ज्यादा करती थी। इसलिए उसे लगना लगा था कि उसके चलते ही मेरी बीवी की तबियत खराब रहती और इसी वजह से उसे कोई बच्चा पैदा नहीं हो रहा है।