Fake Matrimonial Site: फर्जी मेट्रोमोनियल साइट से शादी कराने वाले ठग चढ़े पुलिस के हत्थे, बोले जैसे डिमांड वैसी लड़की
प्रयागराज क्राइम ब्रांच ने फर्जी मेट्रोमोनियल साइट बनाकर लोगों को ठगने वाले गैंग के 8 सदस्यों को एक साथ गिरफ्तार किया है. इस गैंग में रॉयल मेरी, पार्टनर प्रोफाइल, पवित्र रिश्ता जैसी साइड बना रखी थी जिसके जरिए ठगी की जाती थी. कॉलिंग करने वाली लड़कियां शादी के लिए उतावले लड़कों को कॉल करती थी और फिर फर्जी साइड से उनको सुंदर लड़कियों की फोटो और जानकारी भेजी जाती थी.
प्रयागराज और क्राइम ब्रांच ने मिलकर एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है जिसमें शादी की फर्जी मेट्रोमोनियल साइट बनाकर लोगों को ठगा जाता था. इसमें 3 लड़के और 5 लड़कियां काम करती थी जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया है, पकड़े गए गैंग के पास 2 सीपीयू, 2 मॉनिटर कीबोर्ड 30 रजिस्टर, 9 जाली आधार कार्ड, साथ एटीएम कार्ड, 18 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. इनका यह नेटवर्क हर जगह फैला हुआ था. यह लोग मेट्रोमोनियल साइट बनाकर बैचलर युवकों को ठगते थे.
यह लोग उस महिला का फर्जी आधार कार्ड बनाकर और उसकी प्रोफाइल बनाकर युवक को प्रोवाइड करा देते थे. यह मीटिंग करवाने और बात करवाने के चार्जेस ₹6000 चार्ज करते थे. यह शातिर बदमाश 1 दिन में 10 से 40 लोगों को अपना शिकार बनाते थे. यह मेट्रोमोनियल साइट से लड़की के नाम से रजिस्ट्रेशन करा कर डाटा इकट्ठा करते थे. कॉलिंग करने वाली लड़कियां शादी करने वाले उतावले लड़कों को कॉल करती थी. इसके बाद यह कॉलिंग पर मीठी-मीठी बातें करती थी और रुपए खट्टा होने के बाद 2 से 3 दिन बाद शादी से इंकार कर उसका नंबर ब्लॉक कर देते थे.