तांत्रिक बोला- तुम्हारी बहू पर चुड़ैल का साया, जैसे मैं कहता हूं ऐसे रखो और फिर 6 दिन तक घर में रखकर किया ये काम

राजस्थान के बांसवाड़ा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला प्रेग्नेंट थी, जब महिला गर्भवती होती है, तो उसके शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं।
 
तांत्रिक बोला- तुम्हारी बहू पर चुड़ैल का साया, जैसे मैं कहता हूं ऐसे रखो और फिर 6 दिन तक घर में रखकर किया ये काम 
WhatsApp Group Join Now

राजस्थान के बांसवाड़ा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला प्रेग्नेंट थी, जब महिला गर्भवती होती है, तो उसके शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं। ऐसे में महिला को दौरे पड़ने लगे थे। महिला के सुसरालवालों को लगा कि उनकी बहू पर किसी भूत प्रेत का साया है। वह उसे डॉक्टर के दिखाने की बजाय एक तांत्रिक के पास ले गए। जब महिला तांत्रिक के पास पहुंची तो उसने ससुरालवालों के शक को बिल्कुल पक्का कर दिया। बस फिर क्या था, जो तांत्रिक कहता गया बाकी वो सब कराते रहे। 


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तांत्रिक ने कहा कि महिला पर भूत है और वह इस भूत के साए को हटा देगा। महिला छह माह की प्रेंग्नेंट थी, सभी चाहते थे कि बच्चा ठीक से हो जाए। इसलिए सभी ने तांत्रिक की बात मान ली। अब तांत्रिक को अपनी मनमानी करने की पूरी छूट मिल गई। आरोप है कि तांत्रिक ने 6 महीने की गर्भवती महिला को टॉर्चर 6 दिन तक टॉर्चर करता रहा। उसे पेट पर लोहे की जंजीर बांध दी। इससे महिला की तबीयत ठीक होने की बजाय बिगड़ती चली गई और उसकी मौत हो गई। 

बताया जा रहा है कि आरोपी ने महिला को इस हद तक टॉर्चर किया कि उसका खाना-पीना भी बंद करा दिया। इससे वह बेहद कमजोर हो गई थी। महिला की हालत को बिगड़ता देखकर ससुरालवालों ने उसे मायके छोड़ दिया। अपनी बेटी की हालत को देखकर घर वालों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जांच में पता चला कि महिला का हीमोग्लोबिन (HB) केवल 7 ही बचा हुआ था। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।