Lover Couple Suicide: फंदे पर एक साथ लटकर प्रेमी युगल ने दे दी जान, लंबे समय से चल रहा था दोनों का प्रेम प्रसंग

 
Lover Couple Suicide: फंदे पर एक साथ लटकर प्रेमी युगल ने दे दी जान, लंबे समय से चल रहा था दोनों का प्रेम प्रसंग
WhatsApp Group Join Now

फतेहाबाद के गांव एमपी रोही में सुबह एक व्यक्ति अपने प्लाट में बने तूड़े के कोठे में गया तो वहां पर एक युवक और युवती का शव फंदे से लटक रहा था और उनकी मौत हो चुकी थी। उसने शोर मचाया तो ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। मृतकों की पहचान गांव की ही सरोज (24) और शंटी (25) के रूप में हुई। इसके बाद दोनों के परिजनों को बुलाया गया और वारदात की सूचना पुलिस को दी गई।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार युवक शंटी और सरोज दोनों पड़ोसी हैं। दोनों में काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक की शादी हो चुकी थी, जबकि युवती के लिए परिजन लड़का तलाश रहे थे। युवक का पत्नी के साथ विवाद चल रहा है और इन दिनों वह अपने मायके गए हुई है। शंकी और सरोज गांव में ही छिप छिपकर एक दूसरे से मिलते थे। कई बार ग्रामीणों ने उनको इस कोठे के पास बात करते हुए देखा भी था। परिजनों से दोनों को समझाया भी, लेकिन वे नहीं माने।

बताया गया हे कि दोनों रात को परिजनों के सोने से बाद चुपके से इस कोठे में आए थे। यहां पर उन्होंने रात को ही फंदा लगाकर जान दे दी। सुबह प्लाट के मालिक को इसका पता चला। फतेहाबाद थाना सदर पुलिस मौके पर पहुंची है। सीन ऑफ़ क्राइम की टीम भी सबूत जुटा रही है।

परिजनों ने नहीं दी कोई शिकायत

सदर थाना प्रभारी रुपेश चौधरी ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि गांव एमपी रोही के एक ख़ाली प्लाट में युवक युवती फंदे पर लटके हुए हैं। सूचना पाकर हम मौक़े पर पहुंचे तो एक ख़ाली प्लाट में युवक युवती का शव लटका हुआ मिला। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है। परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं। फिलहाल परिजनों ने किसी के खिलाफ शिकायत नहीं दी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।