Haryana Operation Buldojar : हरियाणा के 165 कुख्यात अपराधियों की कुंडली तैयार, आर्थिक कमर तोड़ेगी सरकार

 
Haryana Operation Buldojar : हरियाणा के 165 कुख्यात अपराधियों की कुंडली तैयार, आर्थिक कमर तोड़ेगी सरकार
WhatsApp Group Join Now




हरियाणा में नशा तस्करों और गंैगस्टर के खिलाफ अब ऑप्रेशन बुलडोजर चलाया जा रहा है। यूपी की तर्ज पर हरियाणा में भी अब नशा तस्करों की पूरी कुंडली तैयार की गई है और इस कड़ी में अब तक बीस से अधिक तस्करों की अवैध संपति पर बुलडोजर चलाया गया है।

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर की पहलकदमी पर ही पुलिस फोर्स की ओर से प्रदेशभर से करीब डेढ़ सौ से अधिक नशा तस्करों की लिस्ट तैयार की गई है। इस लिस्ट में हिसार, फरीदाबाद, फतेहाबाद, सिरसा, कुरुक्षेत्र, हांसी और गुरुग्राम से हैं।

हरियाणा पुलिस की पहली सूची में 37 आरोपितों की प्रापर्टी खंगाली गई है। गौरतलब है कि हरियाणा एक अमनपसंद राज्य है। अपनी विशेष भौगोलिक परिस्थिति के चलते अब हरियाणा जैसे प्रांत में भी डकैती, लूट, गैंगवार की घटनाएं होने लगी हैं। हरियाणा के चौदह जिले एन.सी.आर. में आते हैं। ऐसे में यहां पर कुख्ख्यात किस्म के अपराधी पनपते रहते हैं।

इसके साथ ही पंजाब और राजस्थान की सीमा से सटे हरियाणा में पिछले कुछ दशकों से नशा भी एक बड़ी समस्या बन गया है। नशे को पूरी तरह से खत्म करने और अपराधियों की आर्थिक कमर तोडऩे के मकसद से ही हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक खास ऑप्रेशन शुरू किया है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नशा तस्करी पर अंकुश लगाने के मकसद से हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का गठन अगस्त 2020 में किया गया था। प्रदेश में इन कदमों के परिणामस्वरूप 25,09,21,300 रुपए की संपत्ति को जब्त किया गया है तथा 6, 82, 94,967.89 रुपए की संपत्ति की जब्ती प्रक्रियाधीन है।

इसी कड़ी में सरकार की ओर से अब हिसार के 39 आरोपियों, फरीदाबाद के 25, पंचकूला के चार, सिरसा के एक, अंबाला, यमुनानगर, के एक-एक, रोहतक के दो, जींद के छह, करनाल, भिवानी, पानीपत और अंबाला में एक-एक आरोपी की प्रोपर्टी का आंकलन किया जा रहा है और इसके बाद इन सभी की प्रोपर्टी को अटैच किया जाएगा।

दरअसल सरकार और पुलिस का मानना है कि अपराधियों की आर्थिक कमर तोड़कर प्रदेश में अपराध और नशे पर अंकुश लगाया जा सकता है।

यह है खास प्लान

-165 अपराधियों की कुंडली की तैयार

-फतेहाबाद के सात तस्करों की संपति होगी अटैच

-कुरुक्षेत्र में सात आरोपियों की नौ करोड़ की संपति की जाएगी अटैच

-रोहतक में दो आरोपियों की 87 लाख की संपति होगी अटैच

-सिरसा के सात आरोपियों की साढ़े 4 करोड़ की सपंति होगी अटैच