Kinnar Murder: संबंध बनाने के लिए बुलाई लड़की, किन्नर निकला तो कर दी हत्या

 
Kinnar Murder: संबंध बनाने के लिए बुलाई लड़की, किन्नर निकला तो कर दी हत्या
WhatsApp Group Join Now

किन्नर जोया को अशरफी नगर में रहने वाले नूर ने मारा था। आरोपित नूर ने जोया को शारीरिक संबंध बनाने के लिए बुलाया, लेकिन जोया किन्नर निकला और इसे लेकर झगड़ा हो गया। नूर ने जोया को टावेल से गला घोंट कर मार डाला और बाद में मटन काटने के छुरे (संतूर) से दो टुकड़े कर दिए। पुलिस ने नूर के घर पर रखी लोहे की पेटी से धड़ भी बरामद कर लिया।

डीसीपी जोन-2 संपत उपाध्याय के मुताबिक, आरोपित 22 वर्षीय नूर मोहम्मद पुत्र जहूर मोहम्मद टाइल्स लगाने का काम करता है। कुछ समय पूर्व उसकी 27 वर्षीय जोया उर्फ मोहसिन उर्फ हाजी बाबा से इंटरनेट मीडिया पर दोस्ती हुई थी। दोनों वाट्सएप पर लगातार चेटिंग करते थे। कुछ दिनों पूर्व नूर की मां हसीना बी और पिता जहूर मोहम्मद उमरा करने चले गए। पत्नी रुखसार गर्भवती होने से मायके चली गई।

27 अगस्त को नूर ने जोया को काल कर घर बुलाया। दोनों ने करीब आधा घंटा साथ बिताया लेकिन बाद में नूर ने संबंध बनाने से मना कर दिया। दोनों में मारपीट शुरु हो गई और नूर ने टावेल से घला घोंट कर जोया को मार डाला। शव ठिकाने लगाने के लिए घर में रखे छुरे से शरीर के दो टुकड़े कर दिए। कमर के नीचे का भाग बोरे में भरकर एमआर-10 पर फेंक दिया और कमर का ऊपरी हिस्सा घर में रखी लोहे की पेटी में रख दिया। डीसीपी के मुताबिक, नूर ने बताया कि उसने जोया को लड़की समझ कर बुलाया था।

Kinnar Murder: संबंध बनाने के लिए बुलाई लड़की, किन्नर निकला तो कर दी हत्या

इंटरनेट मीडिया पर बदनाम करने की धमकी देता था किन्नर

एसीपी जयंतसिंह राठौर के मुताबिक, हत्या के बाद नूर घर पर ताला लगा कर गोहर नगर में रहने वाले भाई के पास चला गया था । शव मिलने की खबर सुनकर वह आलापुरा (जूनी इंदौर) में रहने वाले भाई अहमद नूर के घर चला गया। पुलिस ने टावर लोकेशन के आधार पर रात तीन बजे अहमद के घर छापा मारा और तीसरी मंजिल से नूर को गिरफ्तार कर लिया। उसने पूछताछ में बताया कि संबंध न बनाने पर जोया बदनाम करने की धमकी दे रहा था। उसके माता-पिता उमरा करने गए है। शादी को भी एक साल हुआ है। बदनामी के डर से उसने जोया की हत्या कर दी। बुधवार दोपहर टीआइ दिनेश वर्मा एफएसएल अफसरों के साथ अशरफी नगर पहुंचे और घर में रखी लोहे की पेटी से जोया का धड़ बरामद कर लिया।

ब्रेस्ट सर्जरी करवा कर किन्नर बना था जोया

पुलिस के मुताबिक, जोया पहले चंदन नगर में तंत्र क्रिया के नाम पर झांसेबाजी करता था। वह जन्म से किन्नर नहीं था। हार्मोंस की गड़बड़ी के कारण उसने दिल्ली में ब्रेस्ट सर्जरी करवा ली। किन्नरों के गुट में शामिल होने की कोशिश की, लेकिन बाद में वह अनैतिक गतिविधियों में शामिल हो गया।

Kinnar Murder: संबंध बनाने के लिए बुलाई लड़की, किन्नर निकला तो कर दी हत्या

कार खरीदने का बोलकर भाई के साथ निकला था जोया

शरीर का ऊपरी हिस्सा न होने से शव की शिनाख्त नहीं हुई। गुमशुदगी रिपोर्ट खंगाली तो पता चला 27 अगस्त से जोया लापता है। स्वजन को बुलाया तो उसकी चुनरी देखकर पहचान कर ली। भाइयों ने बताया जोया कार खरीदने का बोल कर घर से निकला था। उसको बुआ का लड़का आबिद रिक्शा से लेकर आया। पुलिस ने अशर्फी नगर के सीसीटीवी फुटेज निकाले तो जोया मोबाइल बात करते हुए दिख गया। काल डिटेल में आखिरी काल नूर मोहम्मद का ही निकला। दोनों की अंतिम लोकेशन भी अशर्फी नगर की मिली। देर रात दो किन्नरों को पकड़ा तो नूर का ही नाम बताया।