ठेकेदार द्वारा महिला कर्मचारी को टोकना पड़ा महंगा, गुस्साई महिला ने फूंक डाली फैक्ट्री

 
ठेकेदार द्वारा महिला कर्मचारी को टोकना पड़ा महंगा, गुस्साई महिला ने फूंक डाली फैक्ट्री 
WhatsApp Group Join Now

Karnal News: करनाल में हांसी रोड़ पर लवकुश कॉलोनी के अंदर स्थित एक टिशू पेपर बनाने वाली कंपनी में कुछ दिन पहले आग लग गई थी। इस फैक्ट्री में कई सालों से टिशू पेपर बनाने का काम हो रहा था। जब फैक्ट्री में आग लगी थी, तब वहां कोई कर्मचारी भी मौजूद नहीं था और न ही कोई जान का नुक़सान पहुंचा था लेकिन जब इस हादसे से पर्दा उठा तो सबके पैरों तले से जमीन खिसक गई।

फैक्ट्री में काम करने वाली मेडम को टोकना पड़ा महंगा

इस फैक्ट्री में रचना नाम की एक महिला पिछले डेढ़ साल से काम कर रही थी। लेकिन पिछले दिनों मालिक ने एक ठेकेदार को भी काम पर रख लिया था। ठेकेदार रचना को काम को लेकर अक्सर टोकता रहता और उसके काम में भी कमियां निकालने लगा। 

रचना रोज की टोका- टाकी से परेशान रहने लगी थी। वहीं उसे इस बात की भी जलन और हीन भावना रहने लगी कि मैं पहले से काम कर रही थी और मेरे ऊपर एक ठेकेदार रख लिया गया है। उपर से वो मेरे काम में भी नुक्स निकालने लगा है, जिससे आहत होकर महिला ने फैक्ट्री में जाकर पेट्रोलियम पदार्थ डालकर आग लगा दी।

CCTV फुटेज से हुआ खुलासा

फैक्ट्री में आग लगने का मामला पुलिस तक पहुंचा। पुलिस ने मालिक और कर्मचारियों से पूछताछ करने के बाद CCTV फुटेज खंगाली तो रचना इस वारदात को अंजाम देते हुए नजर आई। इसी आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने इन सारी बातों का खुलासा किया है।

वहीं आगजनी की इस घटना में फैक्ट्री में बनकर तैयार पड़े टिशू पेपर, कागज और टिशू पेपर बनाने वाली सारी मशीनें भी जल गई थी। फिलहाल महिला को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर ले लिया गया है।