Haryana News: इश्क की सजा मौत! युवती के परिजनों ने धोखे से घर बुलाकर की प्रेमी की पिटाई, अस्पताल में चली गई युवक की जान
हरियाणा के करनाल में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है यहां एक प्रेम कहानी (love story) का दर्दनाक अंत हो गया। दरअसल करनाल में एक युवती के परिजनों ने प्रेमी को घर बुलाया और लाठी डंडों से पीटकर उसकी हत्या (murder) कर दी।
तरावड़ी कस्बे के दयानगर में प्रेम प्रसंग के चलते युवक की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि युवती के स्वजनों ने धोखे से सोमवार की रात युवक को फोन करके घर से बाहर बुलाया। इसके बाद उस पर हमला कर दिया।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस व एफएसएल (police and FSL) की टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने स्वजनों की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज (MURDER CASE) कर लिया, जबकि कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत लेने की बात भी सामने आ रही है।
बताया जा रहा है कि सोमवार रात को युवती ने काक्कू के पास फोन करके कहा था कि उसकी मां उनके रिश्ते के लिए तैयार हो गई है। वह घर आकर बात कर ले। लड़की के बुलाने पर गोविंद उनके घर चला गया और लड़की के स्वजनों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। युवक को गंभीर हालत में अस्पता में दाखिल करवाया गया। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कालेज के मोर्चरी में भिजवा दिया गया।