IVF कराने गई महिला की मौत, डिग्री की हुई जांच तो फर्जी निकला 'MBBS' डॉक्टर

 
IVF कराने गई महिला की मौत, डिग्री की हुई जांच तो फर्जी निकला 'MBBS' डॉक्टर
WhatsApp Group Join Now

बच्चे की चाहत में IVF का चलन बढ़ता जा रहा है. वहीं लोगों ने IVF को कमाई का जरिया भी बना लिया है. ग्रेटर नोएडा में ऐसे ही एक फर्जी डॉक्टर से IVF करवाना महिला को महंगा पड़ गया. जिसमें 2 महीने की गर्भवती महिला को डॉक्टर की लापरवाही से अपनी जान गवानी पड़ी. महिला के पति की शिकायत के बाद बिसरख पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकरी के मुताबिक गाजियाबाद के वसुंधरा की निवासी चंद्रभान रावत की पत्नी ललिता रावत को IVF करवाना था. बीते 19 अगस्त को पति-पत्नी सुबह करीब 9:30 CREATION WORLD नामक IVF सेंटर पर पहुंच गए. आरोप है कि इसी दौरान डॉक्टर ने महिला को बेहोश करने वाली दवा की ओवर डोज दी, जिसकी वजह से महिला की तबियत ज्यादा बिगड़ गई और फिर 26 अगस्त को महिला की मौत हो गई. महिला के पति ने IVF सेंटर के संचालक के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाना बिसरख पुलिस को मुकदमा दर्ज करवाया था. जिसके बाद आज शुक्रवार को बिसरख पुलिस आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया.

डीसीपी सेंट्रल राजेश एस ने जानकरी देते हुए बताया कि सुपरटेक इको विलेज स्तिथ क्रिएशन वर्ल्ड नामक IVF सेंटर के संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया था. जिसके बाद आरोपी डॉक्टर प्रियंजन को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी की एमबीबीएस की डिग्री की जांच की गई, जो फर्जी मिली है. आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.