यूपी में कलयुगी टीचर की हैवानियत, 9 छात्राओं ने छोड़ा स्कूल, बयां की दर्द भरी दास्तां...

 
यूपी में कलयुगी टीचर की हैवानियत, 9 छात्राओं ने छोड़ा स्कूल, बयां की दर्द भरी दास्तां...
WhatsApp Group Join Now

उत्तर प्रदेश की पीतल नगरी मुरादाबाद से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे जानने के बाद और भी हैरान रहे जायेंगे और सोच में डूब जायेंगे की एक टीचर ऐसा कैसे कर सकता है। जी हां यहां एक टीचर के यौन शोषण से तंक आकर स्कूल की 9 छात्राओं ने स्कूल छोड़ दिया। बताया जा रहा है कि छात्राओं के परिजनों ने इन्हें स्कूल भेजने की कोशिश की लेकिन छात्राएं स्कूल जाने से मना कर रही हैं। आईये जानते हैं पूरा मामला क्या है?

दरअसल, मामला कोतवाली ठाकुरद्वारा के उच्च प्राथमिक विद्यालय काला झंडा का है, जहां एक शिक्षक स्कूल की बच्चियों का शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न करता था. दरिंदे टीचर की इस हैवानियत से परेशान होकर करीब 9 छात्राओं ने स्कूल जाना ही बंद कर दिया. पीड़ित छात्राओं के परिजनों ने बताया कि हमारे बच्चियों के साथ गलत हुआ. परिजनों ने आरोप लगाया कि जो भी बच्ची स्कूल पढ़ने जाती, आरोपी टीचर उनकी कमर पर हाथ फेरता था, अकेले में बुलाता था और बोलता था- तुमसे बात करनी है.

परिजनों ने कहा कि उनके बच्चे डरे हुए हैं. टीचर की इस हैवानियत की वजह से परिजनों ने बच्चों को दुबारा स्कूल भेजने के लिए साफ इनकार कर दिया है. परिजनों का आरोप है कि टीचर ने स्कूल में छेड़छानी की, जिसकी वजह से बच्चियां डर गई हैं और वे स्कूल नहीं जा रही हैं. करीब नौ बच्चियों के साथ ऐसा हुआ है. परिजनों ने बताया कि उन्हें अभी दो तीन-दिन पहले ही इस बात की जानकारी हुई है. इसके बाद परिजनों ने मिलकर आरोपी टीचर के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है.

पुलिस के मुताबिक, शिकायत के बाद से ही शिक्षक फरार है. आरोपी टीचर के खिलाफ धारा 364, 354क और लैंगिक अपराधों से नाबालिगों के लिए बनाए गए संरक्षण की धारा 7, 8, 9M और 10 में मुकदमा दर्ज कर आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं. जल्द ही आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.