प्यार का खौफनाक अंत : कभी था इतना प्यार के प्रेमी का नाम का गुदवाया टैटू और फिर भाई के साथ मिलकर उसी का कर डाला मर्डर

जिसके साथ जीना चाहती थी पूरी जिंदगी, उसी को उतारा मौत के घाट, आखिर क्या रही वजह, जानिए
 
terrible end of love masoori me murder
WhatsApp Group Join Now

कभी जिस प्रेमी से इतना गहरा प्यार था कि उसका नाम का टैटू हाथ की कलाई पर गुदवाया हुआ था लेकिन यह प्यार जब बेवफाई में बदला तो इतना क्रोद्ध हुआ कि उसकी प्रेमी को जान से मार डाला। जी हां। इसे क्रोध की इंतहा कह लीजिए या बेवफाई का दर्द। यह मामला सामने आया है उत्तराखंड के मसूरी में एक युवक की होम स्टे में गला रेतकर हत्या कर दी गई। मसूरी पुलिस को रविवार को सूचना मिली थी कि भट्टा गांव में स्थित होम स्टे के रूम में एक युवक की लाश खून से लथपथ पड़ी है। पुलिस ने जांच की तो इसकी पहचान कपिल चौधरी के रूप में हुई। पुलिस ने खुलासा किया कि युवक की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते हुई और इसके पीछे उसकी प्रेमिका कुदरत का हाथ है।


दरअसल, कुदरत ने भाई अब्दुल्ला के साथ मिलकर जिस प्रेमी की हत्या की, उसका कहना है कि वह उसे अपना पति मान चुकी थी। कुदरत ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि कपिल भी उसे चाहता था, इसलिए कई बार अपने घर रुड़की भी लेकर गया। लेकिन, जब कपिल के घर पर कुदरत को लेकर कलेश होने लगा तो उसने दूरी बनानी शुरू कर दी। पहले दोनों के बीच फोन पर घंटों बातचीत होती थी, लेकिन पिछले कुछ समय से कपिल ने फोन करना तकरीबन बंद कर दिया था। इसके बाद जब उसने कुदरत को बताया कि कहीं और शादी करने जा रहा है तो उसने आपा खो दिया।

मोबाइल की दुकान में हुई थी पहली मुलाकात
कपिल अपनी कार से टैक्सी सर्विस देता था। इसलिए उसका दिल्ली आना-जाना लगा रहता था। कुदरत ने पुलिस को बताया कि वर्ष २०२१ में दिल्ली की एक मोबाइल की दुकान में कपिल उससे टकराया। कुदरत वहां मोबाइल रिचार्ज कराने पहुंची थी और कपिल भी। पहली मुलाकात में ही दोनों के बीच दोस्ती हो गई, जो अगले कुछ दिनों में प्यार में बदल गई। गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली कुदरत पढ़ी-लिखी नहीं है। कपिल से मुलाकात के बाद उसने दुनिया देखनी शुरू की। कपिल कभी उसे धनोल्टी तो कभी मसूरी लेकर जाता था। जब कपिल ने उससे कहा कि कहीं और शादी करने जा रहा है तो उसे लगा कि उसकी दुनिया खत्म होने वाली है। दोनों जिस होम स्टे में ठहरे थे, वहां भी उसने कपिल को मनाने की कोशिश की। कपिल के नहीं मानने पर उसने इस हत्या को अंजाम दिया। जिसके साथ कुदरत अपनी पूरी जिंदगी जीना चाहती थी, उसी को उसने मौत के घाट उतार दिया।

कलाई पर लिखा कपिल का नाम, घर पर बताया सलमान
कुदरत और कपिल के 'रिश्ते' की गहराई का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कुदरत ने बायें हाथ की हथेली से थोड़ा ऊपर कपिल का नाम गुदवा रखा है। लेकिन, विरोध के डर से वह घर वालों को कपिल का असली नाम नहीं बता पाई। घर पर उसका नाम सलमान बताया हुआ था। कुदरत के घर वालों को दोनों के बारे में मालूम था, इसलिए कपिल उसके घर जाता रहता था