शिक्षक ने तोड़ दिए काली कमाई के रिकॉर्ड, पैसे गिनने के लिए मंगवानी पड़ी मशीन

 
शिक्षक ने तोड़ दिए काली कमाई के रिकॉर्ड, पैसे गिन्ने के लिए मगवानी पड़ी मशीन
WhatsApp Group Join Now
एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक शिक्षक के घर से करोड़ो की संपति मिली है. आय से अधिक संपत्ति मामले में विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) ने  जिला शिक्षा पदाधिकारी के घर पर अचानक से छापा मारा तो उनकी आंखे खुली रह गई. पटना के शिक्षक रजनीकांत प्रवीण के करीब आधा दर्जन ठिकानों पर छापेमारी में अवैध ढंग से कमाई मिली हैं।

जानकारी के अनुसार विभाग को अब तक की कार्रवाई में डीईओ के ठिकानों से दो करोड़ से ज्यादा नकद, लाखों के गहने और कई शहरों में जमीन के दस्तावेज बरामद किए गए हैं। इतना हीं नहीं पैसे गिनने के लिए टीम को मशीन का सहारा लेना पड़ा. 

असल में विशेष निगरानी इकाई को जानकारी मिली थी कि बेतिया के शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपने 19-20 साल के कार्यकाल में 1,87,23,625 रुपये की काली कमाई की है। जिसके बाद एसवीयू ने इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कोर्ट की अनुमति से इनके बेतिया, दरभंगा, मधुबनी समेत छह स्थानों पर एक साथ छापा मारा।

छापामारी की यह कार्रवाई न्यू कॉलोनी डाकबंगला रोड बेतिया, हरि वाटिका, वसंत विहार, सरिसवा रोड, बेतिया, नचारी झा रोड वार्ड 27 समस्तीपुर, ओपेन बिरला माइंड स्कूल, दरभंगा, रेंटल रेसीडेंट हाउस सकरी थाना मधुबनी में की गई।

एसवीयू के अनुसार छापामारी के दौरान आरोपित के निवास से 64 लाख रुपये नकद और 40 लाख रुपये की अचल संपत्ति के दस्तावेज बरामद हुए हैं। इन्होंने कई बोरों और बैग में जमीन के दस्तावेज और नोटों के बंडल छिपा कर रखे हुए थे। यहां तक की पत्नी के नाम पर भी शिक्षक ने कई करोड़ो की संपति रख रखी थी फिलहाल विभाग ने कार्रवाई करते हुए आय से अधिक संपत्ति के मामले में केस दर्ज कर लिया है.