Student Commits Suicide: आंखों पर पट्टी बांध चौथी मंजिल से कूद कर छात्रा ने दी जान, सुसाइड नोट में बताई वजह
Student Commits Suicide: ग्वालियर में दसवीं की छात्रा ने चौथी मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया। रविवार सुबह उसका शव बिल्डिंग के पास कचरे के ढेर में मिला। छात्रा को ऊंचाई से डर लगता था, इसलिए कूदने से पहले उसने आंखों पर पट्टी बांधी।
पुलिस ने उसके कमरे की छानबीन की तो एक सुसाइड नोट मिला, इसमें लिखा था- समर द्विवेदी ने मेरी मजबूरी का बहुत फायदा उठाया है। इसलिए मैंने आत्महत्या कर ली है।
पुलिस जब मौके पर पहुंची तो शव औंधे मुंह पड़ा था। शव को सीधा किया तो मुंह और जबड़े से खून बह रहा था। आंखों पर पट्टी बंधी थी। लड़की की उम्र 15 साल की है। वह यूपी के जालौन जिले की रहने वाली थी।
बहन और जीजा के साथ ग्वालियर में...
वह अपनी ममेरी बहन और जीजा के साथ ग्वालियर में रह रही थी। सुसाइड नोट में जिस लड़के के ब्लैकमेल करने का जिक्र है, पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है। वह बी-फार्मा का छात्र है और छात्रा के घर के पास ही रहता है।