Sonipat Crime News: हरियाणा के सोनीपत में दो दोस्तों पर शराब पी रहे लोगों ने किया बोतल से हमला, एक की गर्दन कटने से मौत, दूसरा घायल
Sonipat Crime News: हरियाणा के सोनीपत में शराब ठेके पर गए दो दोस्तों पर शराब पी रहे लोगों ने हमला कर दिया। इसमें एक युवक की मौत हो गई है। वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि जिस युवक की हत्या हुई है वह हरियाणा कौशल रोजगार के तहत सिंचाई विभाग में काम करता था।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना सदर थाना क्षेत्र के गांव बाघड़ू की है। जितेंद्र ने बताया की रात करीब 11 बजे वह अपने दोस्त नरेश (36 )गांव के अड्डा पर ठेका शराब के पास था। जहां पर सोमबीर उर्फ पेटला और धनपत शराब पी रहे थे। वहां कर्मवीर उर्फ प्राण नाम का एक युवक भी मौजूद था। इसी दौरान सोमबीर और नरेश का आपस में झगडा हो गया। इसके बाद उन्होंने दोनों का बीच-बचाव कराकर झगड़े को शांत कराया दिया।
आरोप है कि कुछ समय बाद सोमबीर अपने साथी कर्मबीर और धनपत के साथ शराब की बोतल के साथ आया और एक धारदार हथियार से दोनों पर हमला कर दिया। आरोप है कि सोमबीर ने नरेश की गर्दन पर ताबड़तोड़ वार किए। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं जितेंद्र को भी आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी और उसके सिर पर बोतल से मारकर उसे घायल कर दिया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
वहीं इस मामले में सदर थाने के प्रभारी का कहना है कि हत्या आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वारदात के बाद से तीनों फरार चल रहे है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।