Sonali Phogat Murder Case: क्या सोनाली फोगाट के लॉकर से खुलेगा मौत का राज, गलत पासवर्ड बता रहा सुधीर सांगवान

 
Sonali Phogat Murder Case: क्या सोनाली फोगाट के लॉकर से खुलेगा मौत का राज, गलत पासवर्ड बता रहा सुधीर सांगवान
WhatsApp Group Join Now

Sonali Phogat Murder Case : सोनाली फोगाट मर्डर केस (Sonali Phogat Murder case) का मामला लगातार पेचीदा बनता जा रहा है, हालांकि गोवा पुलिस सोनाली के मर्डर केस (Sonali Phogat Murder case update) मेंअहम सबूत जुटाने में लगी हुई है। इसी के चलते सोनाली के हिसार स्थित घर पर भी जांच कर रही है। पुलिस की जांच तीसरे दिन भी हिसार में ही केंद्रीत रही। कहा जा रहा है कि पुलिस को शुक्रवार को सोनाली फोगाट के कमरे में मिला एक लॉकर (Locker) मिला है, जिसका पासवर्ड पुलिस ने वीडियो काल कर सोनाली के पीए सुधीर सांगवान से पूछा, लेकिन वह गलत बताता रहा। ऐसे में पुलिस के लिए यह लॉकर भी सोनाली फोगाट की मौत की तरह एक पहेली बन गया है। वहीं गोवा पुलिस को सोनाली की कोठी से तीन डायरियां भी बरामद की है। इनमें कई लोगों के फोन नंबर लिखे हैं। जिसकी जांच पुलिस कर रही है।

तीन घंटे तक चला गोवा पुलिस का सर्च ऑपरेशन

गोवा पुलिस के जांच अधिकारी डेरेन डिकोस्टा शुक्रवार की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे अपनी टीम के साथ संत नगर स्थित सोनाली फोगाट के आवास पहुंचे। इसके बाद पुलिस की टीम ने सोनाली फोगाट का पर्सनल रूम खंगाला। कहा जा रहा है कि इस दौरान गोवा पुलिस के अफसरों को वीडियो काल कर डाक्यूमेंट दिखाकर स्कैन करती रही। जांच के दौरान गोवा पुलिस को एक लॉकर (Locker) भी नजर आया,जो बंद था। जिसके बाद सर्च ऑपरेशन टीम ने गोवा पुलिस को वीडियो काल कर सुधीर सांगवान से बात करवाने को कहा। गोवा पुलिस ने सुधीर सांगवान से जांच टीम की वीडियो काल के जरिए बात करवाई। जांच अधिकारी डेरेन डिकोस्टा ने सुधीर को सोनाली के कमरे में रखा लाकर दिखाते हुए पासवर्ड पूछा।

गलत पासवर्ड बताता रहा सुधीर

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सुधीर सांगवान ने दोनों बार सुधीर ने गलत पासवर्ड बताया। पहली बार सुधीर सांगवान ने तीन अंकों का और दूसरी बार में छह अंकों का पासवर्ड बताया। जांच अधिकारी को कोठी में तीन डायरियां भी मिलीं। इनमें कई मोबाइल नंबर लिखे हुए थे। पुलिस ने इन डायरियों को भी सील कर दिया। पुलिस ने यह कार्रवाई सोनाली फोगाट के परिजनों और एक पड़ोसी नरेश की मौजूदगी में की। नरेश को भी गवाह बनाया गया है। सील की कारवाई करने के बाद गोवा पुलिस दोपहर करीब सवा तीन बजे संत नगर से रवाना हो गई और सदर पुलिस स्टेशन चली गई।

क्या बोले जांच अधिकारी

सोनाली फोगाट मर्डर केस में गोवा पुलिस के जांच अधिकारी डेरेन डकोस्टा ने बताया कि अभी जांच जारी है। जैसे- जैसे दायरा बढ़ता जा रहा है, जांच को आगे बढ़ाया जाएगा। अभी टीम हिसार ही रुकेगी। बैंक डिटेल भी खंगाली जा रही है। तीन डायरी और लॉकर को सील किया गया है।