Sonali Phogat Murder Case : आज सुधीर सांगवान और सुखविंदर को फिर से कोर्ट में पेश करेगी गोवा पुलिस, जानें अब तक क्या जुटाए सबूत ?
Sonali Phogat Murder Case Update : गोवा पुलिस आज सोनाली फोगाट मर्डर केस (Sonali Phogat Murder Case) में आरोपी सुधीर सांगवान और सुखविंदर को कोर्ट में दोबारा पेश करेगी। पुलिस दोनों की रिमांड अवधि को बढ़ाने की मांग कर सकती है। गोरतलब है कि सोनाली फोगाट मर्डर केस में आरोपियों की रिमांड 6 सितंबर तक है।
बीजेपी नेता और फेस टिक टॉकर सोनाली फोगाट मर्डर केस में गोवा पुलिस लगातार जांच कर रही है ताकि आरोपियों के खिलाफ ज्यादा से ज्यादा सबूत जुटाए जा सके। गोवा पुलिस ने चार दिन तक सोनाली के घर में जांच अभियान चलाया और अहम सबूत जुटाए। गोवा पुलिस ने हिसार में संतनगर स्थित सोनाली के घर से लॉकर, 3 डायरी और प्रॉपर्टी के कागजात बरामद किए थे। वहीं आरोपी रोहतक स्थित सुधीर सांगवान के घर पर भी पूछताछ की। इसके साथ ही गोवा पुलिस को सुधीर सांगवान और सोनाली के फ्लैट से पासपोर्ट, गहने बरामद किए थे। वहीं कई बैंक अकाउंट और तहसील से रिकॉर्ड लिया।