Sonali Phogat Murder Case : कहीं ये तो नहीं सोनाली फोगाट के मर्डर की वजह ?, यहां से चोरी हुई तीन महंगी कारें और कीमती सामान

 
Sonali Phogat Murder Case : कहीं ये तो नहीं सोनाली फोगाट के मर्डर की वजह ?, यहां से चोरी हुई तीन महंगी कारें और कीमती सामान
WhatsApp Group Join Now

Sonali Phogat Murder Case : बीजेपी नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की रहस्यमय मौत की जांच गोवा पुलिस कर रही है। खबरों के मुताबिक, फोगाट के घर से महंगी फर्नीचर और महंगी कारें गायब है। गोवा पुलिस का कहना है कि ने हत्या के आरोपी सुधीर सांगवान की नजर सोनाली फोगाट की संपत्ति पर भी थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोवा पुलिस ने एक बयान में कहा कि सुधीर सांगवान न केवल अपनी संपत्ति हासिल करने के लिए उत्सुक था बल्कि 20 साल की लीज पर उसके फार्महाउस को भी हथियाना चाहता था।चल संपत्तियों (Movable Properties) के गायब होने की शिकायत में कहा गया है कि सोनाली फोगट के पास महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) सहित तीन वाहन हैं, जो वर्तमान में गायब हैं। वहीं उनके फार्महाउस की कीमत करीब 110 करोड़ रुपए बताई जा रही है, जिसमें प्लॉट की कीमत भी शामिल है।

हर कीमत पर २० साल के लिए लीज पर फार्महाउस लेना चाहता था सुधीर

खबरों की मानें तो सोनाली फोगाट का पीए सुधीर सांगवान सोनाली के फार्महाउस को हर कीमत पर 20 साल के लिए लीज पर लेना चाहता था। फार्महाउस के बदले, सांगवान एक ऐसा सौदा चाहता था। जिसमें उसने प्रोपर्टी के लिए सालाना केवल 60,000 रुपये का भुगतान किया।

गोवा पुलिस कर रही मामले की जांच

बता दें कि गोवा पुलिस सोनाली फोगाट मर्डर केस की जांच कर रही है। इसके लिए सोनाली और सुधीर सांगवान के घर पर भी पुलिस ने छानबीन की और कहीं अहम सबूत जुटाए। वहीं सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की गुहार लगा रही है। इसके लिए उसने पीएम मोदी को ट्वीट भी किया है।