Sirsa: सिरसा मे स्कूल शिक्षिका की चैन छीनकर फरार हुए बदमाश, पार्क मे टहलने के दौरान की घटना

 
सिरसा मे स्कूल शिक्षिका की चैन छीनकर फरार हुए बदमाश, पार्क मे टहलने के दौरान की घटना 
WhatsApp Group Join Now
Sirsa (Haryana News ) : त्योहारी सीजन में सिरसा पुलिस की ओर से सुरक्षा बढ़ाए जाने को लेकर दावे किए जा रहे है। लेकिन इसके बाद भी शहर में बीती रात को मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने अलग-अलग समय पर दो जगह पर चैन स्नैचिंग की वारदात को बदमाशों ने अंजाम दे दिया। 

हैरानी की बात यह है कि जिन महिलाओं के साथ चैन स्नैचिंग हुई है उनमें से एक महिला बिजली निगम के एक्सईएन की पत्नी है जबकि दूसरी सरकारी स्कूल की टीचर है। पुलिस अब मामले की जांच में जुटी हुई है।

पहले मामले में पुलिस को दी शिकायत में एचएसवीपी सेक्टर 20 पार्ट दो निवासी राजोदेवी पत्नी जीतराम ने बताया कि वह समय 6.45 बजे वह सेक्टर में स्थित भाईचारा पार्क में घूमने के लिए आई थी जब वह पार्क में घूमने के दौरान वह गेट नंबर 4 के पास पहुंची तो इसी दौरान एक युवक ने उसके गले में पहनी हुई सोनी की चैन झपट ली और बाहर मोटरसाइकिल लेकर खड़े युवक के पीछे बैठकर वहां से फरार हो गया। 

उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

 चैन स्नैचिंग करने वाले आरोपी ने सफेद शर्ट पहने हुए था और मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। बता दे कि यहां पर काफी संख्या में लोग पार्क में टहलने के लिए आए हुए थे।

शिक्षिका के गले से चैन स्नैचिंग कर फरार हुए बदमाश

शाम साढ़े सात बजे मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने शहर के कोर्ट कॉप्लेक्स के बाहर टहल रही महिला शिक्षिका के गले से तीन तोले की चैन झपट ली। पुलिस को दी शिकायत में महिला शिक्षिका केसर देवी, पति दुलीचंद के साथ, मकान नंबर 34, अग्रवाल कॉलोनी में रहती हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को देर शाम, साढ़े सात बजे, वे अपने पति के साथ कोर्ट कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में टहल रही थीं। 

इसी दौरान पीछे से एक युवक ने उसके कंधे पर आकर हाथ रख दिया। जब उसने पीछे मुड़कर देखा तो उस युवक ने उसके गले से चैन झपट ली। उसने शोर मचाया तो उक्त युवक अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर वहां से फरार हो गया। बता दे कि उक्त युवक भी सफेद शर्ट पहने हुए था। सिविल थाना पुलिस ने दोनों शिकायतों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।