महिला सिपाही के प्यार में चली थाने में गोलियां, 5 इंस्पेक्टर हुए सस्पेंड

 
महिला सिपाही के प्यार में चली थाने में गोलियां, 5 इंस्पेक्टर हुए सस्पेंड
WhatsApp Group Join Now

उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के बहेड़ी कोतवाली में उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला सिपाही के कारण दो सिपाही आपस में भिड़ गए। उन लोगों के बीच पहले कहासुनी से बातें शुरू हुई और थोड़ी देर बाद बात इतनी बढ़ गयी कि गोलियां चल गई। हुआ कुछ ऐसा कि दारोगा की सर्विस रिवाल्वर से एक सिपाही ने मुंशी कार्यालय में फायरिंग कर दी, जिसके बाद कोतवाली में अफरा तफरी का माहौल हो गया।

वहीं दूसरी तरफ इस घटना के तुरंत बाद ही अन्य पुलिसकर्मी हरकत में आये और किसी तरह दोनों पक्षो को शांत कराया। लेकिन बात दबी नहीं और एसएसपी के कानों तक पहुंच गई फिर क्या था कुल 5 पुलिसकर्मियों को ससपेंड कर दिया गया और मामले की जांच सीओ बहेड़ी को देदी।

महिला सिपाही के प्यार में चली थाने में गोलियां, 5 इंस्पेक्टर हुए सस्पेंड

बहेड़ी थाने में मौजूद सिपाही मोनू जोकि मुंशी के पद पर तैनात है, जिसका थाने में एक महिला सिपाही से प्रेम-प्रसंग चल रहा है वहीं दूसरी तरफ एक और सिपाही योगेश चंचल जिसकी तैनाती बहेड़ी पुलिस चौकी पर थी और अवैध वसूली में बहेड़ी में काफी बदनाम हो चुका है। इस अवैध वसूली के कारण थाने के अन्य पुलिसकर्मी भी उससे काफी परेशान हो गए थे। मोनू और योगेश में विवाद ज्यादा बढ़ गया था अक्सर दोनों के बीच कहासुनी होती रहती थी। इस बीच सिपाही मोनू ने दारोगा पर रिवॉल्वर से फायर कर दिया। फायर होते ही थाने में हड़कंप मच गया।

महिला सिपाही के प्यार में चली थाने में गोलियां, 5 इंस्पेक्टर हुए सस्पेंड

मामला ये था कि जो भी अवैध वसूली चलती थी उसमें मोनू सिपाही भी अपना हिस्सा मांगता था, जिसके कारण दोनो सिपाहियों में काफी समय से मनमुटाव चल रहा था। सोमवार को एक मोटरसाइकिल की जानकारी के लिए योगेश चंचल सिपाही, मोनू के कमरें पर पहुंच गया। जहां पर पहले से ही मोनू महिला सिपाही के साथ मौजूद था। ऐसे में अचानक योगेश के कमरे में आने से मोनू सिपाही ने योगेश का हाथ पकड़कर थाने के मुंशी कार्यालय पर ले आया। जहां पर दोनों में बहस होने लगी. हालांकि, देखते देखते ही मोनू सिपाही ने थाने में जमा दरोगा के सर्विस रिवाल्वर से गोली चला दी और दूसरी गोली चलाने के रिवाल्वर को योगेश के ऊपर तान दी। फायरिंग होते ही गोली रिवॉल्वर में फंस गई वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी एसएसपी को मिलते ही रात में ही एसपी क्राइम को थाने में जांच के लिए भेज दिया। एसपी क्राइम की जांच के बाद 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया कि बहेड़ी थाने में तैनात इंस्पेक्टर सत्येंद्र भड़ाना, इंस्पेक्टर क्राइम अनिल कुमार, सिपाही मोनू, योगेश और मनोज को सस्पेंड कर दिया गया है। इन पांचों पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए है। वहीं इस घटनाक्रम से बरेली पुलिस की काफी बदनामी हो रही है।