Uttrakhand Ankita Bhandari Murder Case: अंकिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, मौत से पहले शरीर पर चोट के निशान, जानिए पूरा मामला

 
Uttrakhand Ankita Bhandari Murder Case: अंकिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, मौत से पहले शरीर पर चोट के निशान, जानिए पूरा मामला
WhatsApp Group Join Now

अंकिता भंडारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है जिसमें उसके शरीर पर मौत से पहले चोट के निशान पाए जाने की पुष्टि हुई है. हालांकि रिपोर्ट में उसके मौत का कारण डूबने की वजह से दम घुटना बताया गया है. इस केस में बीजेपी नेता का बेटा पुलकित आर्य मुख्य आरोपी है.

उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्याकांड में मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के खिलाफ कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है. अब अंकिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ गई है जिसमें उसके शरीर पर मौत से पहले चोट के निशान पाए गए हैं.

क्या है पूरा मामला

बता दें कि अंकिता भंडारी पुलकित आर्य के रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट थी और चार दिनों तक लापता थी. 18 सितंबर को अंकिता भंडारी रिजॉर्ट मालिक पुलकित आर्य, मैनेजर सौरभ भास्कर और अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता के साथ रात आठ बजे ऋषिकेश गई थी. उसके बाद से ही वो लापता हो गई थी. बाद में पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने झगड़े के बाद उसे धक्का दे दिया था जिसके बाद नहर में डूबने से उसकी मौत हो गई थी.

काफी खोजबीन के बाद पुलिस को अंकिता की लाश चिल्ला पावर हाउस के पास से मिली थी. बता दें कि अंकिता की हत्या के मामले में पहले ही तीनों आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है जिसमें पुलकित आर्य मुख्य आरोपी है.

Uttrakhand Ankita Bhandari Murder Case: अंकिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, मौत से पहले शरीर पर चोट के निशान, जानिए पूरा मामला

हत्या की इस घटना में बीजेपी नेता के बेटे का नाम सामने आने के बाद स्थानीय प्रशासन ने भी देर रात कार्रवाई की थी और पुलिकित आर्य के रिजॉर्ट को जमींदोज कर दिया गया था. उससे पहले गुस्साए ग्रामीणों ने उसकी पिटाई की थी और फिर रिजॉर्ट में भी तोड़फोड़ की थी.

इस घटना पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी ने कहा, 'आज सुबह बेटी अंकिता का पार्थिव शव बरामद कर लिया गया है. इस हृदय विदारक घटना से मन अत्यंत व्यथित है. दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक पी. रेणुका देवी के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया है.'