हरियाणा के सिरसा में हुई शर्मनाक हरकत, महिला का फर्जी यूट्यूब चैनल बनाकर अपलोड की अश्लील वीडियो व फोटोज
हरियाणा में हुई शर्मनाक हरकत की है, जहां एक महिला का फर्जी यूट्यूब चैनल बनाकर उसकी अश्लील फोटोज और वीडियो अपलोड कर दिया। इस घटना पर महिला ने नाथूसरी चौपटा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।
महिला ने आरोप लगाया है कि किसी ने उसकी पर्सनल इंस्टाग्राम आईडी से फोटोज और वीडियोस बनाकर एक फर्जी यूट्यूब एकाउंट बना दिया और उसके बाद उसी फोटोज और वीडियो को अश्लील तरीके की तरह बनाकर एडिट करदिया और अपलोड करदिया।
कुछ दिनों बाद उसकी आईडी से जुड़े लोगो को मैसेज भेज कर उसी इंसान ने पैसों की डिमांड करना शुरू कर दिया। महिला का कहना है कि उसकी छवि खराब करने की कोशिश हुई है और उसके साथ साजिश हुई है और अब उसे डर है कि कही वो और कुछ गलत न करे इसलिए उसने तुरंत कार्यवाही की मांग की है। महिला ने इसके लिए नाथूसरी चौपटा थाने में शिकायत दर्ज की है।