इंसानियत हुई शर्मसार! फरीदाबाद में 9 साल की बच्ची से किया गया रेप, पड़ोस में रहने वाले लड़के के खिलाफ केस दर्ज
हरियाणा में इंसानियत हुई शर्मसार जहां फरीदाबाद में 9 साल की बच्ची से रेप करने का मामला सामने आया है। रेप का आरोपी उसके पड़ोस में रहने वाले आकाश नाम के लड़के पर लगा है। परिवार के तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी आकाश की तलाश जारी है।
बच्ची के पिता ने सुनाई आपबीती बताया कि जब वह घर पर नहीं थे तभी उनके पड़ोस में रहने वाला आकाश नाम का युवक मासूम बच्ची को खाने पीने की चीज दिलाने के लिए बहला फुसला कर बीपीटीपी इलाके में ले गया। वहां आकाश ने उनकी बच्ची के साथ बलात्कार किया। उन्होंने बताया कि हमे इस बात का पता अगले दिन सुबह चला। बच्ची के पिता ने बताया कि अगले दिन जब उनकी बेटी के शरीर में दर्द हुआ तब वो रोने लगी। इसके बाद जब हमने बच्ची से पूछा तो उसने हमें बताया कि पड़ोस में रहने वाला आकाश उसे अपने साथ ले गया था। वहां आकाश ने उसके साथ गलत काम किया। जब बच्ची ने आकाश को रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने उसे थप्पड़ मार दिया। इसके बाद जबरदस्ती उसके गलत काम किया। वारादत के बाद मुझे छोड़ने भी आया था। बच्ची की खराब हालत देखकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं इस मामले को लेकर एसीपी मोनिका का कहना है कि महिला सेट्रल पुलिस स्टेशन में एक कंप्लेन आई है।यह कंप्लेन पीड़ित परिवार ने दी है। पीड़ित परिवार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उनकी कॉलोनी में रहने वाले आकाश नाम के लड़के उनकी 9 साल की बच्ची के साथ रेप किया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर पॉक्सो एक्ट 376 और आईपीसी की धारा 323 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।