Scam News: पार्ट टाइम जॉब देने का लालच देकर शातिरो ने पेट्रोल पंप कैशियर से ठगे करोड़ो रुपए

 
पार्ट टाइम जॉब देने का लालच देकर शातिरो ने पेट्रोल पंप कैशियर से ठगे करोड़ो रुपए
WhatsApp Group Join Now
रेवाड़ी : आए दिन ठगी के नए-नए तरीके सामने आ रहे है, वही एक मामला सामने आया है जिसमे रेवाड़ी जिले में पार्ट टाइम जॉब दिलाने के नाम पर पेट्रोल पंप के कैशियर से साइबर ठगों ने 1.27 करोड़ रुपये ठग लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने उन खातों को फ्रीज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिनमें उसकी रकम भेजी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। 

टेलीग्राम एप पर आया था

शिकायतकर्ता ने बताया कि 30 सितंबर को टेलीग्राम एप पर उसके पास पार्ट टाइम जॉब का ऑफर आया था। यह ऑफर दक्षा शेनॉय की आईडी से भेजा गया था। उसने पार्ट टाइम जॉब में रुचि दिखाई और उससे चैट होने लगी। शातिर ने 30 सितंबर को उसके खाते में 800 रुपये डालकर उसे कंपनी ज्वाइन कराई। इसके बाद वह उससे टास्क खिलवाने लगा । 

उससे 2 अक्तूबर को 10 हजार रुपये एक खाते में डलवाए गए, जिसके बदले उसके खाते में 10083 रुपये भेज दिए गए। उसे विश्वास में लेते हुए दो बार 5 हजार रुपये और 24814 रुपये डलवाए। बदले में उसके खाते में 44690 रुपये डाल दिए गए। दीपेंद्र ने बताया कि इसके बाद वह उनके झांसे में आकर उनके जाल में फंसता चला गया। 

शातिरों ने उससे एक दर्जन से अधिक बैंक खातों में 1.27 करोड़ रुपये डलवा लिए। इसके बाद में उसे पता चला कि यह कंपनी पहले भी कई लोगों को मोटा चूना लगा चुकी है।