Sapna Chaudhary: गिरफ्तारी के थोड़े समय बाद ही जेल से रिहा हुईं डांसर सपना चौधरी, जानें पूरा मामला
Sapna choudhary: हरियाणा की जानी मानी और मशहूर डांसर सपना चौधरी को सोमवार को लखनऊ कोर्ट में पुलिस ने कस्टडी में ले लिया था, सुनवाई के बाद उन्हें कस्टडी में लेने के आदेश दिए गए थे। बता दें कि उनके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था। हालांकि, इसके कुछ ही देर बाद कोर्ट से वारंट वापस करने का आदेश जारी हो गया जिससे उन्हें कस्टडी से रिहा कर दिया गया। वह सोमवार को एसीजेएम-5 शांतनु त्यागी की कोर्ट में पेश हुई थीं। इस दौरान सपना बिना किसी को बताए चुपचाप कोर्ट पहुंची थी।
यह था पूरा मामला
आपको बता दें कि यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के लखनऊ का है जहां के आशियाना में 13 अक्तूबर 2018 को सपना चौधरी के शो का आयोजन होना था। इसके लिए आनलाइन और आफलाइन टिकट बड़ी मात्रा में बेचे गए थे। सपना इस शो में नहीं आईं जिस पर दर्शकों ने जमकर हंगामा किया और पैसे वापस करने की मांग की। जिस पर फिरोज खान नाम के व्यक्ति ने सपना चौधरी सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसकी सुनवाई के लिए सपना चौधरी को कोर्ट में पेश होना पड़ा।
सोशल मीडिया पर है तगड़ी फॉलोइंग
सपना चौधरी बेहद मशहूर हैं एक डांसर के तौर पर उन्होंने बड़े पैमाने पर अपनी पहचान बनाई है और सोशल मीडिया पर उनके वीडियो करोड़ों दर्शक देखते हैं। सोशल मीडिया पर भी उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है जिसके चलते लाखों लोग उनकी पोस्ट का वेट करते हैं। और उनकी वीडियोस को भी काफी पसंद किया जाता है।
बता दे कि हरियाणा से आने वाली सपना चौधरी को हरियाणा की डांसिंग क्वीन भी कहा जाता है। वह अपने डांस से कभी भी फैंस को निराश नहीं करतीं और इसी वजह से उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस भी बेताब रहते हैं। बाहर हाल इस केस में उन्हें पुलिस कस्टडी से आजाद कर दिया गया है।