साहिल खान से कौशल मिश्रा बन युवती से बार-बार बनाए शारीरिक संबंध, प्रेग्नेंट हुई तो बोला- पहले धर्म बदलो फिर करूंगा शादी
![साहिल खान से कौशल मिश्रा बन युवती से बार-बार बनाए शारीरिक संबंध, प्रेग्नेंट हुई तो बोला- पहले धर्म बदलो फिर करूंगा शादी](https://chopaltv.com/static/c1e/client/90348/uploaded/4864c9629945cacaea4c54fd31aa85e9.jpg?width=968&height=554&resizemode=4)
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने पहले नाम बदलकर एक महिला का यौन शोषण किया और फिर उसके धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की। पीड़ित युवती की मां ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, यह मामला वाराणसी शहर के दशास्वमेध थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाली एक महिला ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दी है। उसने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी बेटी एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में 2017 में काम करती थी। उसका ऑफिस वाराणसी में ही था। इसी बीच उसकी मुलाकात साहिल खान नाम के युवक से हुई। लेकिन, आरोपी ने अपनी पहचान छिपाई और वह साहिल खान से कौशल मिश्रा बन गया। उनकी बेटी उसे कौशल समझकर उससे बात करती रही। इसके बाद दोनों की दोस्ती परवान चढ़ी और उनकी बेटे उस पर भरोसा करने लगी।
आरोप है कि एक दिन साहिल ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलकर उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील फोटो और वीडियो भी बना ली। महिला ने अपनी शिकायत में पुलिस को ये भी बताया कि उसकी बेटी तीन महीने की प्रेग्नेंट थी और एबॉर्शन करने में उसकी जान को खतरा था।ऐसे में उसकी एक बेटी को जन्म दिया। वहीं जब उन्होंने कौशल मिश्रा से शादी करने के लिए कहा तो उसने खुलासा किया कि उसका असली नाम साहिल खान है। अगर तुम्हारी बेटी धर्म परिवर्तन करेगी तो शादी करूंगा। वरना नहीं करूगा।
वहीं जब 2023 में पीड़िता के पिता की कैंसर से मौत हो गई तो आरोपी ने उसके बाद भी उसकी बेटी का उत्पीड़न किया। अब उनकी बेटी एक्टिंग का कोर्स करने के लिए मुंबई चली गई है, तो साहिल खान महिला और उनके बेटे को धमकी दे रहा है । आरोप है कि वो उनकी बेटी को वापस बुलाने का दबाव बना रहा है। फिलहाल, महिला की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और आरोपी को अरेस्ट कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।