Bulldozer Action: रोहतक पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ की बड़ी कार्यवाही, उनके मकानों पर चला प्रशासन का बुलडोजर

 
Bulldozer Action: रोहतक पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ की बड़ी कार्यवाही, उनके मकानों पर चला प्रशासन का बुलडोजर
WhatsApp Group Join Now

रोहतक पुलिस ने शनिवार सुबह खोखराकोट में बड़ी कार्यवाही की. पुलिस ने कई साल से नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहे अपराधियों के बने बनाए मकान ढा दिए गए। इस दौरान पूरे क्षेत्र में पुलिस छावनी बनी रही. प्रशासन द्वारा अचानक की गई इस कार्यवाही से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. यह मामला खोखराकोट क्षेत्र के नशे की तस्करी करने वालों के खिलाफ किया गया है.

नशे की तस्करी करने वाले पंजाब से लेकर यूपी बिहार और छत्तीसगढ़ तक जुड़े हुए हैं. दूसरे राज्यों में नशीले पदार्थ लाकर यहां सप्लाई किया जाता है. इसके बाद निहाली और उसके कई रिश्तेदार नशा युवाओं को बेचते थे पुलिस नशा तस्करों को गिरफ्तार कर कई बार जेल ले जा चुकी है लेकिन आरोपित नशा तस्करी छोड़ने को तैयार ही नहीं होता. पुलिस ने बताया कि निहाली और उसके रिश्तेदार नशीले पदार्थों को बेचकर लाखों रुपए कमाते हैं और उन्होंने अपनी काफी संपत्ति भी बना ली है.

Bulldozer Action: रोहतक पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ की बड़ी कार्यवाही, उनके मकानों पर चला प्रशासन का बुलडोजर

इसके अलावा उनके बैंक खातों में भी लाखों रुपए जमा हुए हैं. पुलिस ने पिछले दिनों नशा तस्करों की संपत्ति और बैंक खाते सीज कर दिए थे. इसके बाद रोहतक में पहली बार मकान तोड़ने की यह कार्यवाही सामने आई है. अभियान के दौरान पुरानी सब्जी मंडी थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह, सिटी थाना प्रभारी देशराज सिंह, दल बल समेत मौके पर रहे. यह पहली बार है जब पुलिस द्वारा ऐसी मकान तोड़ने की कार्यवाही की गई है. इससे पहले केवल बैंक खाते और संपत्ति को ही सीज किया जाता था. रोहतक पुलिस द्वारा उठाया गया यह कदम सराहनीय है.