रोहतक हत्याकांड- आरोपी अभिषेक के वकील ने सीबीआई जांच की उठाई मांग, आरोपी बोला- मैंने कुछ नहीं किया
रोहतक में चौहरे हत्याकांड में आरोपी अभिषेक को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया जिसके बाद आरोपी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आरोपी को जेएमआईसी सुयाशा जावा की कोर्ट में पेश किया गया था, इस दौरान आरोपी कांपने लगा और रोने लगा। आरोपी के वकील ने सीबीआई जांच की मांग की।
आरोपी अभिषेक की कोर्ट में पेशी के दौरान अधिवक्ता मोहित वर्मा, कर्ण नारंग भी आरोपित की तरफ से पैरवी के लिए पेश हुए और वकालतनामा दिया। इस दौरान आरोपित ने अधिवक्ता के समक्ष कहा कि उसे बचा लो, उसने ऐसा कुछ नहीं किया। उसे फंसाया गया है। वह रोने लगा और बोला कि उसे जेल नहीं जाना।
आरोपित पक्ष के वकील मोहित वर्मा ने कहा कि वह और उनके साथी अधिवक्ता प्रदीप कुमार आरोपित अभिषेक की तरफ से कोर्ट में पैरवी करेंगे। उनकी अभिषेक से बातचीत हुई है। उसका कहना है कि उसने ऐसा कुछ नहीं किया है। वह रो रहा था। उस पर गलत आरोप लगाया गया है। पुलिस की जांच अभी पूरी नहीं हुई है। मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए।
क्या है पूरा मामला ?
हरियाणा के रोहतक में चार हत्याओं के आरोपी अभिषेक की रिमांड अवधि खत्म हो गई है। इससे पहले डीएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरे घटनाक्रम के राज खोले हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी अभिषेक की असली दुश्मनी अपनी बहन के साथ थी, वो उसकी राजदार थी।
डीएसपी गोरखपाल राणा ने बताया कि 27 अगस्त को रोहतक की झज्जर चुंगी पर स्थित विजय नगर की बाग वाली गली में बबलू उर्फ प्रदीप पहलवान, पत्नी बबली, बेटी तमन्ना उर्फ नेहा व सास रोशनी की दिनदहाड़े घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी।
इस हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी बेटे अभिषेक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को पांच दिन के रिमांड पर लिया था जिस दौरान अहम सुराग एकत्रित किये हैं, वहीं हत्याकांड में प्रयुक्त पिस्तौल व अन्य चीजें बरामद की है।
डीएसपी गोरखपाल राणा ने बताया कि पुलिस की पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ है कि आरोपी युवक अभिषेक समलैंगिंक है और वह अपने जेंडर बदलवाकर उत्तराखंड के एक पुरुष साथी के साथ रहना चाहता था, वह कई बार उसके साथ संबंध बना चुका था।