Rajasthan News : अजमेर से गिरफ्तार हुई असम की महिला IAS ऑफिसर, 105 करोड़ के घोटाले के मामले में थी फरार

 राजस्थान के अजमेर से असम की महिला आइएएस ऑफिसर को गिरफ्तार किया गया है।
 
अजमेर से गिरफ्तार हुई असम की महिला IAS ऑफिसर
WhatsApp Group Join Now

Rajasthan News : राजस्थान के अजमेर से असम की महिला आइएएस ऑफिसर को गिरफ्तार किया गया है। साथ में दो अन्य लोग भी गिरफ्तार किए गए हैं। उक्त अधिकारी पर 105 करोड़ रुपये के सरकारी घोटाले का आरोप है। बताते हैं कि वह काफी समय से फरार चल रही थीं। 

आपको बता दें कि निलंबित IAS सेवाली देवी शर्मा और उनके दामाद अजीत पाल सिंह,राहुल अमीन समेत तीन लोगों को असम पुलिस ने राजस्थान के अजमेर जिले से सोमवार सुबह गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी से बचने के लिए निलंबित आईएएस अपने दामाद और घरेलू नौकरानी सहित तीन लोगों के साथ अजमेर के कोतवाली इलाके में होटल क्रॉस लेन में ठहरी हुई थी।

असम पुलिस को सूचना मिली थी की निलंबित महिला आईएएस अधिकारी सेवाली देवी शर्मा गिरफ्तारी से बचने के लिए अजमेर में छुपी हुई है और होटल क्रॉसलैंड में ठहरी हुई है। अजमेर की कोतवाली थाना पुलिस की मदद से असम पुलिस ने निलंबित महिला आईएएस सुमित तीनों आरोपियों को होटल रूम में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। 

कोतवाली थाना पुलिस ने असम पुलिस की मौजूदगी में आरोपियों को एसीजेएम कोर्ट में पेश किया। जहां से ट्रांजिट रिमांड के लिए आरोपियों को ले लिया गया, इसके तुरंत बाद असम पुलिस तीनों को लेकर असम रवाना हो गई। दो दिन पहले ही निलंबित महिला आईएएस, कथित घोटाले में उसके दो सहयोगी और नौकरानी ये चारों अजमेर पहुंचे थे। 

भनक लगने पर असम पुलिस टीम भी रविवार रात ही अजमेर पहुंची। इसके बाद अजमेर में कोतवाली पुलिस की मदद से होटल क्रॉसलैंड में दबिश देकर निलंबित आईएएस और उसके दामाद सहित चारों लोगों को पकड़ा, जिनमें नौकरानी के अलावा तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

निलंबित आईएएस सेवाली देवी शर्मा पर आरोप है कि वह साल 2017 से 2020 तक SCERT के एक्जीक्यूटिव की पोस्ट पर थीं। पद पर रहने के दौरान सेवाली देवी शर्मा ने सरकार की बगैर अनुमति के पांच बैंक अकाउंट खुलवाए थे। इसके बाद पेशे से कॉन्ट्रैक्टर अपने दामाद अजीत पाल सिंह की मदद से बिना कोई वर्क ऑर्डर जारी किए बैंक खाते से 105 करोड़ रुपये निकाल लिए। 

यह घोटाला सामने आने पर असम सरकार ने आईएएस सेवाली देवी शर्मा को सस्पेंड कर दिया। इस घोटाले में असम के कामरूप जिले के विजिलेंस थाने में पिछले दिनों केस दर्ज हुआ था। एफआईआर में आपराधिक षड्यंत्र, 420, गबन समेत कई गंभीर धाराएं लगाई गई हैं।