Rajasthan News: राजस्थान में जमाई का अपहरण कर बेरहमी से पीटने का मामला, ससुराल वालों ने लाठी-डंडे और सरिए से की मारपीट, जानिए कहां का है मामला

राजस्थान के दौसा में जमाई के साथ ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है
 
राजस्थान में जमाई का अपहरण कर बेरहमी से पीटने का मामला
WhatsApp Group Join Now

Rajasthan News: राजस्थान के दौसा में जमाई के साथ ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है।  युवक के शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान हैं। उन्होंने युवक का अपहरण कर लाठी-डंडे और सरिए से पीटा और भाग गए। 

 जिला अस्पताल में उपचार कराने के बाद आज युवक कोतवाली थाने में आया और अपनी ससुराल के तीन लोगों के खिलाफ अपहरण और मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया। 

क्या है मामला 

दौसा जिले की थूमडी गांव के रहनेवाले गिर्राज मीणा ने कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि 6 मई की रात वह दौसा के आगरा बाईपास से आ रहे थे। 

 इसी दौरान सिकरी के रहनेवाले पप्पू राम मीणा, जोध्या के रहनेवाले लक्ष्मण और महेंद्र मीणा कार में सवार होकर आए और उन्हें गाड़ी में खींच लिया. इसके बाद गणेशपुरा रोड पर ले जाकर लाठी-डंडे और सरिए से पीटा और भाग गए। 

 गिर्राज मीणा के शरीर पर जगह-जगह चोटें आई हैं. इसके बाद गिर्राज ने अपने साथी को फोन कर बुलाया और जिला अस्पताल पहुंचा, जहां उसने उपचार कराया। 


रविवार को जैसे ही उसको चिकित्सकों ने डिस्चार्ज किया तो वह तत्काल कोतवाली थाने पहुंचा और तीन आरोपियों पर मारपीट व अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है। 

 कोतवाली एसएचओ लाल सिंह का कहना है कि युवक के साथ गंभीर मारपीट की गई है, उसके शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान हैं।  लेकिन मारपीट करने वाले युवक ससुराल पक्ष के लोग हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।