Rajasthan News: राजस्थान में आया नया किन्नर गैंग, दिन में रैकी कर रात को चोरी की वारदात को देता है अंजाम, जानिए कहां का है मामला

राजस्थान में अब एक नया गैंग का नाम सामने आया है
 
राजस्थान में आया नया किन्नर गैंग
WhatsApp Group Join Now

Rajasthan News: राजस्थान में अब एक नया गैंग का नाम सामने आया है। जिसका नाम है किन्नर गैंग।जी हां। यह गैंग  दिन में रैकी करता है और रात को चोरी की वारदात को अंजाम देता हैं।

 आपको बता दें की की शास्त्री नगर थाना पुलिस ने इलाके में हो रही चोरियों को देखते हुए इस गैंग के बदमाशों को पकड़ा हैं।

 इस गैंग को ऑपरेशन करने वाले एक किन्नर सहित तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। इन बदमाशों की निशान देही पर पुलिस ने चोरी का लाखों रुपए का सामान और जेवरात भी बरामद किए हैं।

शास्त्री नगर थाना सीआई दिलिप सिंह ने बताया कि 1मई को थाना इलाके में एक बड़ी चोरी हुई। जिसकी रिपोर्ट पीड़ित की ओर से थाने में दर्ज कराई गई। 

जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आसपास लगे हुए सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया। इस दौरान पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। जिसकी तलाश में इलाके के मुखबिरों को लगाया गया।

 इस पर पुलिस ने किन्नर सलोनी बानो उर्फ शाहरूख से इस सम्बंध में थाने लाकर पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

सलोनी बानो की सूचना पर पुलिस ने मेसिन उर्फ मोहसिन और सोहेल उर्फ बिल्लू से पूछताछ की तो उन्होनें बताया कि वह तीनों दिन में रैकी कर रात को चोरी की वारदाता किया करते थे।

 बदमाशों की घरों की तलाशी के दौरान पुलिस ने वहां से 1लाख 17हजार रुपए नगद,चोरी गए सोने-चांदी के जेवरात सहित कई आर्टिफीशियल जेवरात मिले। इस पर तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया।

 कोर्ट ने पुलिस पूछताछ के लिए तीन बदमाशों को रिमांड पर दिया हैं। इन बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि किन्नर सलोनी बानो पहले रैकी करती फिर अपने साथियों के साथ मिल कर चोरी की वारदात को अंजाम देती थी।

 इन लोगों ने जयपुर में कई सूने मकानों में चोरी की वारदात करना कबूल किया हैं।