Raid in Hotel: हरियाणा में होटल में छापेमारी, छत्तों से कूद गई लड़कियां, तस्वीरें हुई वायरल

 
Raid in Hotel: हरियाणा में होटल में छापेमारी, छत्तों से कूद गई लड़कियां, तस्वीरें हुई वायरल
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा के झज्जर से इस समय बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। यहां पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए शहर में बने होटल व गेस्ट हाउस में छापेमारी की है। डीएसपी राहुल देव के नेतृत्व में इस छापेमारी को अंजाम दिया गया है। 

होटल में पुलिस की रेड, छत से कूदकर भागने लगी लड़कियां, देखें Photos्््

जानकारी के अनुसार गेस्ट हाउस से कुछ महिलाओ को हिरासत में लिया गया है। पुलिस के छापेमारी की सूचना मिलते ही लड़की ने छत से कूदकर भागने का भी प्रयास किया। बता दें कि पुलिस के पास इसको लेकर लगातर शिकायतें आ रही थी। डीएसपी राहुल देव ने बताया कि होटल मालिक व गेस्ट हॉउस मालिक पर मामले दर्ज होंगे। 

होटल में पुलिस की रेड, छत से कूदकर भागने लगी लड़कियां, देखें Photos 43

डीएसपी राहुल देव ने बताया कि शहर के होटलों में सैक्स रैकेट चलने की शिकायत मिलने के बाद आज कई जगहों पर छापेमारी की गई। उन्होंने बताया कि आरोपी होटल मालिकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। 

hotel raidd

बता दें कि पुलिस ने शहर के 2 होटलों और एक गेस्ट हाउस में छापेमारी की। एक होटल में छापेमारी के बाद पुलिस ने 2 महिलाओं को पकड़ा। इसके बाद एक गेस्ट हाउस से भी एक युवक और युवती को काबू किया गया।

होटल में पुलिस की रेड, छत से कूदकर भागने लगी लड़कियां, देखें Photosमंम

इसके बाद पुलिस ने छारा चुंगी स्थित एक होटल में भी छापेमारी की और वहां से दो महिलाओं को पकड़कर गाड़ी में बिठाया। इस बीच पुलिस ने देखा कि एक युवक और युवती ने होटल की छत से पास की एक छत पर छलांग लगा दी। इस बीच युवक भागने में कामयाब हो गया, जबकि युवती को पुलिस ने काबू कर लिया।

hotel raid in haryanaf