Rape Threatening To DCW President: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष को मिली रेप की धमकी, स्वाति मालीवाल ने की दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज
दिल्ली आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को रेप की धमकी मिली है. यह धमकी उनको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इंस्टाग्राम के जरिए दी गई है. उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में भी दर्ज कर दी है. मालीवाल ने बताया कि उन्होंने साजिद खान को बिग बॉस से बाहर निकालने के लिए आई बी मंत्री को चिट्ठी लिखी थी तभी तो उनको यह धमकी मिल रही है.
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल आजकल सुर्खियों में छाई हुई हैं. इसकी वजह यह है कि उनको इंस्टाग्राम पर रेप की धमकी मिल रही है. उन्होंने इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस ने भी कर दी है. उन्होंने बुलाए गए कंटेंट साजिद खान को लेकर सवाल उठाए थे और तभी तो उनको यह धमकी दी जा रही है, स्वाति मालीवाल ने पुलिस में अपनी शिकायत की और बताया कि उन्हें इंस्टाग्राम पर रेप की धमकी मिल रही है. इसको लेकर पुलिस में एफ आई आर दर्ज कर ली गई है और इस पर कार्रवाई करने की मांग की गई है.
डीसीडब्ल्यू चीफ ने ट्वीट करके बताया कि जब से साजिद खान को निकालने के लिए आइबी मंत्री को चिट्ठी लिखी गई है तभी से मुझे यह धमकी इंस्टाग्राम पर मिल रही है. जाहिर है कोई मेरा काम रोकना चाहता है. इसके पीछे जो लोग भी है उन्हें अरेस्ट किया जाए. 10 अक्टूबर को दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखकर निर्माता और निर्देशक साजिद खान को रियलिटी शो बिग बॉस से बाहर निकालने की मांग की थी क्योंकि उनके ऊपर यौन उत्पीड़न और अश्लील व्यवहार का आरोप लगाया गया था. डीसीडब्ल्यू चेयरमैन साजिद खान को आगामी रियलिटी शो में भाग लेने से रोकने और उनके खिलाफ जांच करने की मांग की थी.