हरियाणा में दलित महिला डॉक्टर से मारपीट मामले में बिजली मंत्री रणजीत चौटाला के बेटे का नाम आया सामने, केस दर्ज

 
हरियाणा में दलित महिला डॉक्टर से मारपीट मामले में बिजली मंत्री रणजीत चौटाला के बेटे का नाम आया सामने, केस दर्ज 
WhatsApp Group Join Now

Sirsa News: अभय चौटाला के नेतृत्व में इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) पार्टी की परिवर्तन पदयात्रा सिरसा जिले में पहुंची हुई है। इस दौरान अभय चौटाला ने शहर में अनेक जगहों पर आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत की और व्यापारियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनी। वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए अभय चौटाला ने बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला के बेटे पर गंभीर आरोप जड़े।

महिला डॉक्टर से बदसलूकी

अभय चौटाला ने कहा कि सिरसा के सरकारी अस्पताल में एक दलित महिला डॉक्टर के साथ बदतमीजी हुई है। यह बदतमीजी बिजली मंत्री रणजीत सिंह के बेटे और उसके पीए ने की। उनके साथ दो दर्जन से भी अधिक लोग थे। जब पीड़ित डॉक्टर शिकायत करने के लिए थाना गई तो उसकी शिकायत नहीं ली गई।

वहीं इस मामले का पता लगने पर चौधरी रणजीत सिंह खुद त्रिलोकेवाला गांव में गए। यहां पीड़ित महिला डॉक्टर के बाप को गुरुद्वारे में बुलाया गया और उसे धमकाया गया। कहा गया कि लड़के का नाम आया तो नतीजे भुगतने होंगे। डॉक्टर ने कोर्ट में 164 के बयानों में मंत्री के बेटे और पीए का नाम भी दर्ज करवाया है। 

रणजीत चौटाला पर पहले भी लगाए थे आरोप

अभय चौटाला ने पहले भी रणजीत सिंह के समर्थकों पर नशा बेचने के आरोप लगाए थे। बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके नाम भी लिए गए थे। जबकि रणजीत सिंह के समर्थक ने इन आरोपों का खंडन किया था।