IAS बनना चाहती थी हरियाणा के पानीपत की पूजा, मेरठ में पति ने किया मरने को मजबूर, अस्पताल में शव छोड़कर मां के साथ हुआ फरार

उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां IAS की तैयारी कर रही पूजा की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है।
 
IAS बनना चाहती थी हरियाणा के पानीपत की पूजा, मेरठ में पति ने किया मरने को मजबूर, अस्पताल में शव छोड़कर मां के साथ हुआ फरार
WhatsApp Group Join Now

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां IAS की तैयारी कर रही पूजा की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। पूजा के परिजनों का आरोप है कि उसके ससुराल वालों ने दहेज के लिए उसकी हत्या कर दी। वह उससे पांच लाख रुपये की डिमांड कर रहे थे। पूजा की हत्या के बाद से उसका पति और सास फरार है। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के पानीपत की रहने पूजा की शादी साल 2019 में मेरठ के अभिषेक से शादी हुई थी। अभिषेक का परिवार साबुन गोदाम इलाके में रहता है। उसके घर में मां है, जिसका नाम रजनी हैं। वहीं अभिषेक एक निजी कंपनी में नौकरी करता है। पूजा के जीजा रिषभ का आरोप है क शादी के बाद से ही ससुराल वाले पूजा को दहेज के लिए परेशान करने लगे थे। आए दिन उसके साथ मारपीट भी करते थे और समय-समय पर उससे पैसा मांगते रहते थे। जिसके चलते घरवाले शुरू-शुरु में तो उसे पैसे देते रहे। मगर बाद में उन्होंने देना बंद कर दिया। जिसके बाद से उसके घर में ज्यादा झगड़ा होना शुरू हो गया। 

खबरों की मानें, तो पूजा के जीजा रिषभ ने बताया कि पूजा शादी के पहले से IAS अधिकारी बनना चाहती थी। पानीपत में उसने सिविल सर्विसेज की तैयारी के लिए कोचिंग भी की थी। इसी बीच उसकी शादी अभिषेक से हो गई और बाद में बच्चा होने की वजह से उसकी तैयारी छूट गई। एक साल पहले उसने दोबारा तैयारी शुरू की थी। फिलहाल, पूजा ने कोई कोचिंग क्लास जॉइन नहीं की थी। वह सेल्फ स्टडी और लाइब्रेरी में जाकर ही पढ़ाई करती थी।

दो सितंबर को आखिरी बार हुई थी बात 

पूजा के परिजनों का कहना है कि उनकी पूजा से आखिरी बार दो सितंबर को हुई थी। उसकी आंख पर चोट के निशान थे। जब उससे इस चोट के बारे में पूछा गया तो उसने कुछ नहीं बताया। इसके बाद 3 सितंबर को अभिषेक का फोन आया कि पूजा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह सुनकर परिजनों के होश उड़ गए और वह तुरंत मेरठ पहुंचे। आरोप है कि जब वह मेरठ मॉर्च्युरी पहुंचे, तो वहां कोई नहीं था। अभिषेक और उसकी मां अपने पोते को लेकर फरार हो गए। 

पानीपत में हुआ अंतिम संस्कार 

परिजनों का कहना है कि वह अपनी बेटी का पोस्टमॉर्टम कराकर शव को पानीपत ले आए और यहीं उसका अंतिम संस्कार किया। इस दौरान उसके पति को कई फोन किए। लेकिन, उसका नंबर बंद रहा।