BREAKING NEWS: विदेश से आएं 1200 करोड़ रुपये की ड्रग्स को पुलिस ने किया जब्त, हरियाणा समेत दिल्ली पंजाब और अलग अलग जगहों पर भेजने का था प्लान
दिल्ली में एक बड़े नार्को टेरर का हुआ पर्दाफाश। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी एचजीएस धालीवाल ने बताया कि 312.5 किलो मैथाफेटामाईन और 10 किलो फाइन क्वालिटी की हेरोइन जब्त की गयी और इस ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 1200 करोड़ रुपये है।
Police Seize 1200 Crore Drugs: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इंटरनेशनल ड्रग रैकेट का बड़ा खुलासा करते हुए 1200 करोड़ की ड्रग्स को पकड़ा गया है। ये ड्रग्स के साथ 2 अफगानिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया। खबर के मुताबिक सिंडिकेट नार्को टेररिज्म से जुड़ा जो कि ड्रग्स बेचकर उसके पैसे का इस्तेमाल कर हिंदुस्तान के खिलाफ आतंकी गतिविधियों में कर सकता था। ये देश के विभिन्न हिस्सों में जाना था जैसे कि हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र जैसे कई राज्यों में भेजी जानी थी।
पुलिस के स्पेशल सीपी एचजीएस धालीवाल (HGS Dhaliwal) ने बताया कि दोनों अफगानियों की निशानदेही पर 312.5 किलो मैथाफेटामाईन (Methamphetamine) और 10 किलो फाइन क्वालिटी की हेरोइन ( Heroin) जब्त की। इन ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 1200 करोड़ रुपये है।
पुलिस ने जारी किया स्टेटमेंट?
पुलिस को टिप मिली और फिर हमने गश्त कर दोनों अफगानी नागरिकों मुस्तफा और रहीम उल्लाह को गिरफ्तार किया। रहीम और मुस्तफा से पुलिस ने पूछताछ कर यूपी के नोएडा और लखनऊ से मैथाफेटामाईन और हेरोइन की बाकी खेप बरामद की।
इतनी बड़ी मात्रा में मैथाफेटामाईन कहां से आया?
दिल्ली पुलिस ने बताया कि मैथाफेटामाईन अफगानिस्तान से समुंद्र के रास्ते ईरान और फिर अरब सागर के जरिये बांग्लादेश के रास्ते चेन्नई के पोर्ट लाया गया था। ये ड्रग्स पहले चेन्नई से लखनऊ फिर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली लाने के बाद इसे हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में सप्लाई किया जाना था।