Police Action: दिल्ली में पुलिस का बड़ा एक्शन, बदमाशो से हुई मुठभेड़

 
बदमाशो से हुई मुठभेड़
WhatsApp Group Join Now
Police Action: दिल्ली पुलिस ने बड़ा ऑप्रेशन किया है. पुलिस ने  नरेला में बदमाशों के साथ मुठभेड़ की. यहां तकरीबन पांच बदमाशों को  पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी है कि ये बदमाश इंडस्ट्रिल इलाके के गोदामों को अपना निशाना बनाते थे और आसपास भी चोरी की बड़ी वारदातों को अंजाम देते थे.

जानकारी के लिए बता दें कि कल ही हरियाणा में 7 राज्यों के डीजीपी ने मीटिंग की थी. जिसके बाद ये बड़ा एक्शन लिया गया है. 

नरेला में हुई मुठभेड़

मुठभेड़ की यह घटना नरेला इंडस्ट्रियल थाना क्षेत्र में खेड़ा गांव के पास हुई। पुलिस को इन बदमाशों के बारे में सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर बदमाशों को सरेंडर करने को कहा लेकिन सामने शुरु हुई फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद बड़ा एक्शन लिया गया. 
बता दें कि पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की। इस दौरान दो राउंड की फायरिंग हुई। लेकिन पुलिस ने बदमाशों को सरेंडर करने पर मजबूर कर दिया।

पुलिस गिरफ्तार किए गए बदमाशों का अपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है। पुलिस के अनुसार ये बदमाश कई महीनों से नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में गोदामों में लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में शामिल थे। पुलिस पता लगाने कि कोशिश कर रही है कि ये बदमाश कितनी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस गिरफ्तार किए गए अपराधियों से पूछताछ कर रही है और इनके अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है।