फोन पर दिखाते थे लड़कियों की फोटो, ऑनलाइन होती थी बुकिंग, ऐसे खुला सेक्स रैकेट का राज

 
फोन पर दिखाते थे लड़कियों की फोटो, ऑनलाइन होती थी बुकिंग, ऐसे खुला सेक्स रैकेट का राज
WhatsApp Group Join Now

शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-एक में सात हजार रुपये के किराये के फ्लैट में देह व्यापार का धंधा चला रहे दंपती समेत नौ लोगों को साहिबाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शुक्रवार रात सीओ साहिबाबाद स्वतंत्र कुमार ने महिला पुलिस टीम के साथ फ्लैट पर छापा मारकर युवक-युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। सभी युवक-युवतियां अलग-अलग क्षेत्रों के रहने वाले हैं।

थाना प्रभारी प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि फ्लैट से पुलिस टीम ने शाहरुख (30) निवासी अतरौली अलीगढ़, गगन अरोड़ा (29) निवासी रामनगर, अरशद (28) निवासी अलीगढ़, सारिक (25) निवासी शालीमार गार्डन, शाहरुख (27) निवासी अतरौली, अंकित निवासी शालीमार गार्डन और तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है। गिरोह का सरगना सारिक है।

पूछताछ में पता चला कि अलीगढ़ के रहने वाले सारिक ने अपनी पत्नी के साथ यहां शालीमार गार्डन में सात हजार रुपये किराये पर फ्लैट लिया था। मकान मालिक ने इनका थाने से सत्यापन नहीं कराया था। दोनों ने यहां रहने के नाम पर फ्लैट लिया था लेकिन पिछले कुछ दिनों से दोनों देह व्यापार करने लगे।

इसके लिए अलग-अलग जगहों से दोनों देर रात तक युवतियों को बुलाते थे तो पड़ोसियों को भी शक हो गया था। दोनों युवतियों से भी 200 से 500 रुपये तक कमीशन लेते थे जबकि युवकों से फोन और सोशल मीडिया के जरिए संपर्क कर उनसे जगह व सामान उपलब्ध कराने की एवज में 500 से 800 रुपये वसूलते थे।

दंपती फ्लैट में आने वाले युवक-युवतियों को किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने का आश्वासन भी देते थे। सीओ साहिबाबाद और उनकी टीम ने छापे की कार्रवाई करने से पहले उन्हें भनक तक नहीं लगने दी।

देह व्यापार के धंधे से दंपती चलाता था घर का खर्चा

सीओ ने बताया कि पूछताछ में दंपती से पता चला कि वह देह व्यापार के कमीशन और वसूली से ही घर का खर्चा चलाते थे जबकि दोनों ने मकान मालिक को हर माह समय पर किराये देने का पूरा आश्वासन भी दिया था। इसके अलावा दंपती ग्राहक को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने का विश्वास भी दिलाते थे, जिससे उनका गोरखधंधे में कोई दिक्कत नहीं हो।

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि दंपती दिल्ली-एनसीआर में अलग-अलग जगहों की युवतियों से संपर्क में थे, उनकी फोटो और मोबाइल नंबर वह अपने पास रखते थे जब भी कोई ग्राहक उनसे संपर्क करता था तो वह युवती की तस्वीर दिखाकर उससे रकम वसूलते थे। पुलिस टीम ने मौके से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है।