भारत मे ड्रग्स का पाकिस्तानी खेल आया सामने, समुंदर में पाक की बोट से पकड़ा गया 200 करोड़ का ड्रग्स, यहां जाने पूरा मामला
अहमदाबाद: ड्रग्स के लत से कही न कही भारत में कई लोग एफक्टेड है। इसका प्रमुख कारण भारत मे पैर पसारता ड्रग्स रैकेट और इसी क्रम में पाकिस्तानी खेल का पर्दाफाश हुआ है जब आज दोपहर में गुजरात के समुद्री तट के पास भारतीय जल सीमा के छह मील अंदर 200 करोड़ रुपए की करीब 40 किलोग्राम ड्रग्स एक मछली पकड़ने वाली बोट से बरामद हुई। ये एक पाकिस्तानी नाव थी जिसको समुद्री तट रक्षकों ने बड़ी मुस्तैदी से धर दबोचा। गुजरात पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि ये ड्रग्स पंजाब की जेल से आर्डर की गई थी। ATS और भारतीय तटरक्षक बल को एक खुफिया टिप मिली थी इसके बाद तुरन्त एक्शन लिया गया और करीब 33 समुद्री मील दूर पाकिस्तानी नाव अल तैय्यासा को पकड़ लिया। नाव के साथ चालक दल के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर आगे की जांच के लिए जखाउ लाया गया।
पुलिस ने कहा कि कच्छ जिले में जखाऊ बंदरगाह के पास मछली पकड़ने वाली पाकिस्तानी बोट पकड़ी गई जिसके अंदर 200 करोड़ रुपये की ड्रग्स थी और ये सड़क मार्ग के जरिये पंजाब ले जाने की तैयारी थी। ये आर्डर पंजाब की जेल से किया गया था।
गुजरात के पुलिस महानिदेशक आशीष भाटिया ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब की जेलों से ड्रग सिंडिकेट संचालित होते हैं। अब तक यह पता चला है कि ये ड्रग्स पंजाब की अमृतसर जेल, कपूरथला जेल, फरीदकोट जेल में बंद अपराधी पाकिस्तान और अन्य देशों से ड्रग्स मंगवाते हैं। लेकिन ये 200 करोड़ रुपये की ड्रग्स पंजाब की कौन से जेल से मंगाई गई है इसपर अभी कुछ पुख्ता जानकारी नही है।
डीजीपी ने कहा कि जेल के अंदर अपराधी मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं और व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिए भारत में नशीली दवाओं की खेप पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अमृतसर की एक जेल के अंदर एक नाइजीरियाई नागरिक और कपूरथला जेल के अंदर एक अन्य कैदी ड्रग तस्कर हैं। अभी इसपर इन्क्वारी जारी और ये लोग पाकिस्तान के कराची से ड्रग्स मंगवाते थे।